Kareena ने Rahul Gandhi को डेट करने पर दिया ऐसा बयान, बोलीं- ये विवादित हो…
शल मीडिया पर करीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में बात करती दिख रही हैं। दरअसल करीना का एक पूरा वीडियो वायरल हो रहा है।एक्ट्रेस की ये वीडियो साल 2000 की है। जब करीना ने बॉलीवुड में ड़ेब्यू किया था। इस दौरान करीना ने राहुल गांधी को डेट करने की इच्छा ज़ाहिर की थी। बता दें कि करीना कपूर खान ने ये खुलासा सिमी ग्रेवाल के शो में किया था। करीना ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था। उस दौरान वो सिमी ग्रेवाल के शो में गई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने दिल खोलकर बात की थी
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा ही ख़बरों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। करीना कपूर खान सालों से बॉलीवुड़ में काम कर रही है।एक्ट्रेस अपनी फ़िल्मों के साथ साथ अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब सोशल मीडिया पर करीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में बात करती दिख रही हैं। दरअसल करीना का एक पूरा वीडियो वायरल हो रहा है।एक्ट्रेस की ये वीडियो साल 2000 की है। जब करीना ने बॉलीवुड में ड़ेब्यू किया था। इस दौरान करीना ने राहुल गांधी को डेट करने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
राहुल गांधी को डेट करना चाहती थी करीना !
बता दें कि करीना कपूर खान ने ये खुलासा सिमी ग्रेवाल के शो में किया था। करीना ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था। उस दौरान वो सिमी ग्रेवाल के शो में गई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने दिल खोलकर बात की थी।इस दौरान जब सिमी ग्रेवाल ने करीना से पूछा की वो किसे डेट करना चाहती हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा की - 'मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिए या नहीं। ये विवादित हो सकता है क्योंकि मैं उन्हें जानना चाहती हूं, राहुल गांधी। मैं उन्हें जानना पसंद करूंगी।
तो देखा आपने एक टाइम ऐसा था, तब करीना राहुल गांधी को डेट करना चाहती थी। करीना के इस खुलासे ने हर किसी के होश उड़ाए दिए हैं, वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा की - Good choice. Teri tarah wo bhi mandbuddhi he hai
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Rahul ko rajneeti m nhi hona chahiye tha
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Abhi bhi jaan sakati ho use , bechara aaj Tak single he
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Ise bolte h money minded lady
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - dono ka brain size same
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Rahul Gandhi ne Poo ko mudke nahi dekha
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि दोनों का आईक्यू कम है
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Accha hota...Rahul bhi bollywood main chalae jata
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की - परफेक्ट जोड़ी होती Dono me dimaag ki kami
तो देखा आपने जहां कुछ लोग करीना कपूर खान को ट्रोल कर रहे है। वहीं एक दूसरा तबका राहुल गांधी का मज़ाक़ उड़ा रहा है। लोग बोल रहे हैं की दोनों में ही दिमाग़ की कमी है।बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही संसद में जमकर बवाल काटा था।हमेशा ही मोदी पर तंज कसने वाले राहुल गांधी अपनी फ़ज़ीहत करवाते ही रहते हैं। अब राहुल करीना के बयान की वजह से ट्रोल हो रहे हैं।
बात करें करीना कपूर खान की तो एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में काम करते हुए 24 साल से ज़्यादा हो चुके हैं।वहीं एक्ट्रेस का बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ नाम जुड़ चुका है। सैफ़ अली खान से शादी करने से पहले करीना का नाम बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ जुड़ा हुआ था। कई सालों तक एक दूसरे को डेट के बाद साल 2007 में इनका ब्रेकअप हो गया था। शाहिद कपूर से पहले करीना का नाम रितिक रोशन के साथ भी जुड़ चुका है। कहा जाता है की दोनों ने कुछ वक़्त तक एक दूसरे को डेट किया था।
बात करें करीना के वर्क फ्रंट की तो इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस द क्रू नाम की फ़िल्म में नज़र आई थी, इस फ़िल्म में करीना के साथ साथ तब्बू और कृति सेनॉन ने अहम रोल में नज़र आए थे, ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, फिल्म ने अच्छी ख़ासी कमाई की थी..वहीं अब जल्द ही करीना The Buckingham Murders नाम की सस्पेंस थ्रिलर नाम की फिल्म में दिखाई देंगी, फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है,इसके अलवा करीना रोहित शेट्टी की फिल्म Singham Again में नजर आएंगी..जो की इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी…वैसे जिस तरह से करीना ने राहुल गांधी को डेट करने वाली बात कही है,उसपर आपका क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं