Advertisement

Rahul Gadhi को डेट करने की इच्छा ज़ाहिर करने वाली Kareena अब हुई Modi की Fan !

ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी पीएम मोदी की दीवानी हो गई है । कभी विपक्ष के नेता राहुल गांधी को डेट करने की इच्छा ज़ाहिर करने वाली करीना अब मोदी की फ़ैन हो गई हैं। इतना ही नहीं करीना का सालों से एक सपना भी था जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद पूरा हो गया है।
Rahul Gadhi को डेट करने की इच्छा ज़ाहिर करने वाली Kareena अब हुई Modi की Fan !
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनके चार्म का हर कोई दीवाना है, बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ पीएम मोदी की फ़ैंन हैं। अब ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी पीएम मोदी की दीवानी हो गई है । कभी विपक्ष के नेता राहुल गांधी को डेट करने की इच्छा ज़ाहिर करने वाली करीना अब मोदी की फ़ैन हो गई हैं। इतना ही नहीं करीना का सालों से  एक सपना भी था जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद पूरा हो गया है। 

बता दें कि हाल ही में पूरे कपूर परिवार  ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी । दरअसल करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर , नीतू कपूर , सैफ़ अली खान समेत कपूर परिवार के ज़्यादातर सदस्यों ने पीएम मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात की और राज कपूर की 100 वी जयंती मनाने के लिए उन्हे ख़ास निमंत्रण भी दिया। इस मुलाक़ात के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक्ट्रेस ना सिर्फ़ पीएम मोदी की तारीफ़ करती दिख रही हैं बल्कि प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाक़ात को यादगार बताते हुए इसे एक सपने के सच होने जैसा भी बताया । 

बता दें की पीएम मोदी से मुलाक़ात करने के बाद करीना कपूर खान ने कहा की - “मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं उनके साथ, हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ उनके बगल में बैठकर कुछ शब्द बोलूं। ये तो हमेशा मेरे मन में था कि एक बार ऐसा होना है जिंदगी में। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दादाजी के 100वें जन्मदिन पर ये मौका मिला मुझे। उनके साथ एक कमरे में बैठकर, हमारे पूरे परिवार के साथ... उनके आस पास बैठना... मुझे लगता है कि उनकी जो ऊर्जा है, एक शांतिपूर्ण और सकारात्मक ऊर्जा है, वह वास्तव में एक वैश्विक नेता हैं।''

बता दें कि करीना कपूर खान ने पीएम मोदी  से मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में करीना और सैफ़ पीएम मोदी के साथ पोज देते दिख रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में पीएम मोदी के काग़ज़ पर तैमूर और जेह के लिए अपना Autograph देते दिख रहे हैं। कई तस्वीरें शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा- हमारे दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर हम बहुत विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।ऐसी विशेष दोपहर के लिए श्री मोदी जी को धन्यवाद। इस मील के पत्थर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।जैसा कि हम भारतीय सिनेमा में दादाजी की कलात्मकता, दूरदर्शिता और योगदान के 100 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाते हैं, हम उनकी विरासत के कालातीत प्रभाव का सम्मान करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।हमें उनकी प्रतिष्ठित फिल्मों को प्रदर्शित करने पर गर्व है और हम 'राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल' के साथ भारतीय सिनेमा पर उनके प्रभाव को याद करते हैं। 13-15 दिसंबर, 2024 | 10 फिल्में 40 शहर | 135 सिनेमाघर।

बता दें कि जहां पीएम मोदी से मिलकर उनसे बात करके करीना कपूर खान का सपना सच हो गया है। और प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए उन्हें global लीडर बताया है। वहीं एक टाइम था, जब करीना ने राहुल गांधी को डेट करने की इच्छा ज़ाहिर की थी ।बता दें कि करीना कपूर खान ने ये खुलासा सिमी ग्रेवाल के शो में किया था। करीना ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था। उस दौरान वो सिमी ग्रेवाल के शो में गई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने दिल खोलकर बात की थी।इस दौरान जब सिमी ग्रेवाल ने करीना से पूछा की वो किसे डेट करना चाहती हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा की - 'मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिए या नहीं। ये विवादित हो सकता है क्योंकि मैं उन्हें जानना चाहती हूं, राहुल गांधी। मैं उन्हें जानना पसंद करूंगी।

तो देखा आपने एक टाइम ऐसा था, तब करीना राहुल गांधी को डेट करना चाहती थी। लेकिन अब वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की positive energy की फैन हो गई है और एक global leader से मिलकर उनका सपना सच हो गया है । बताते चलें की  कपूर परिवार राज कपूर की विरासत का सम्मान करते हुए एक फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहा है जिसमें उनकी 10 सबसे बड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी। ये फेस्टिवल राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। वैसे जिस तरह से करीना कपूर खान ने पीएम मोदी की तारीफ की है,उसपर आपका क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं। 
Advertisement
Advertisement