Advertisement

Ajay की Singham Again से टक्कर लेने पर Kartik Aaryan ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- बहुत स्कोप…

हर कोई यही सोच रहा है की आखिर बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन में कौन बाजी मारेगा।अब कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि कार्तिक आर्यन इन दिनों जमकर अपनी फ़िल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं हाल ही में एक इवेंट के दौरान कार्तिक आर्यन ने सिंघम अगेन संग क्लैश पर दिल खोलकर बात की।
Ajay की Singham Again से टक्कर लेने पर Kartik Aaryan ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- बहुत स्कोप…
दीवाली के मौक़े पर इस बार दो बड़ी फ़िल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला हैं। जहां एक तरफ़ कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म भूल भुलैया 3 रिलीज़ होने वाली है। तो वहीं दूसरी तरफ़ बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन को टक्कर देने अजय देवगन आ गए हैं। दरअसल अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन भी दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली हैं। दोनों ही फ़िल्में बिग बजट हैं। वहीं दूसरी तरफ़ ये दोनों ही इस साल की Most Awaited फिल्में हैं।यूं तो दर्शकों को दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर पसंद आए हैं और दोनों ही फिल्मों को लेकर गजब का हाइप बना हुआ है। लेकिन हर कोई यही सोच रहा है की आखिर बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन में कौन बाजी मारेगा।

वहीं अब कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि कार्तिक आर्यन  इन दिनों जमकर अपनी फ़िल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं हाल ही में एक इवेंट के दौरान कार्तिक आर्यन ने सिंघम अगेन संग क्लैश पर दिल खोलकर बात की।एक्टर ने कहा की - ‘दिवाली इतनी बड़ी हॉलिडे है. मेरा मानना है कि दो फिल्में आराम से चल सकती हैं. सिंघम अगेन का एक्शन जॉनर है और हमारा हॉरर-कॉमेडी जॉनर है. हमारे पास दो ऑप्शन हैं, जो बहुत रेयर हो रहा है कि फिल्में रिलीज ही नहीं हो रही हैं. दिवाली पर ऐसी दो फिल्में आ रही हैं, जिनका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. मुझे अजय देवगन की सिंघम अगेन फिल्म पसंद है. मैं उनकी भी फिल्म देखने जाऊंगा. मुझे उम्मीद है कि आप हमारी फिल्म भी देखने जाए. दोनों फिल्मों के चलने का बहुत स्कोप है.’

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा की -  ‘यहां भूल भुलैया 3 वर्सेस सिंघम अगेन नहीं है. मैं रूह बाबा वर्सेस मंजुलिका पर फोकस कर रहा हूं. मैं रोहित शेट्टी, अजय देवगन, उनकी कॉप यूनिवर्स और सिंघम फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों का बड़ा फैन हूं. ये जो वर्सेस हुआ है, ये बहुत गलत है, मुझे लगता है कि मैं ही उनका बहुत बड़ा फैन हूं. उस चीज के बारे में बात करना मुझे ठीक नहीं लगता है.’

तो देखा आपने कार्तिक आर्यन को सिंघम अगेन संग क्लैश से कोई दिक़्क़त नहीं है।एक्टर का कहना है की दीवाली के मौके पर रिलीज़ हो रहीं दोनों फ़िल्में अच्छा Perform करेंगी।बता दें कि भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, संजय मिश्रा और तृप्ति डिमरी समेत कई स्टार्स अहम रोल में नज़र आएँगे।अनीज बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म को 150 करोड़ के बजट से बनाया गया है। इस साल हॉरर कॉमेडी वाली फ़िल्मों का बोल बाला रहा है। शैतान, मुंजिया और स्त्री 2 जैसी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।ऐसे में कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से उम्मीद लगाई जा रही है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है। फ़िल्म का पिछला पार्ट भी काफ़ी बड़ा हिट साबित हुआ था।

बात करें सिंघम अगेन की तो इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ साथ कई सारे स्टार्स नजर आने वाले हैं। फ़िल्म अजय के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर Shroff , अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार भी धमाल मचाते नज़र आएँगे।रोहित शेट्टी के डायेक्शन में बनी ये फ़िल्म 300 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाई गई है। इस फ़िल्म में रामायण का टच भी दिया गया है।एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म के पिछले पार्टस भी काफ़ी बड़े हिट साबित हुए थे। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर पाती है या नहीं।खैर देखना तो अब ये दिलचस्प रहेगा की बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 और सिंधम अगेन में से कौनसी फ़िल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है।

Advertisement
Advertisement