Kartik Aryan की Bhool Bhulaiyaa 3 ने रिलीज़ से पहले कमा डाले इतने करोड़, दंग हुए सब !
भूल भुलैया 3 इस साल दीवाली के मौके पर यानि 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है।फ़िल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है। वहीं फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही भूल भुलैया 3 के मेकर्स की चांदी हो गई है।दरअसल कार्तिक आर्यन की इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही करोड़ों का कारोबार कर लिया है।बताया जा रहा है की फ़िल्म ने नॉन थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले ही अपना 90 % बजट वसूल लिया है।मीडिया रिपोट्स की माने तो भूल भुलैया 3 ने करोड़ों की डील साइन की है।
कार्तिक आर्यन , विद्या बालन और तप्ति डिमरी की फ़िल्म भूल भुलैया 3 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की ये फ़िल्म इस साल की Most awaited फिल्मों में एक है। इस साल वैसे भी हॉरर कॉमेडी फिल्मों का बोल बाला रहा है।कार्तिक की भूल भुलैया 3 भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।
रिलीज़ से पहले वसूली बजट की रक़म !
बता दें कि भूल भुलैया 3 इस साल दीवाली के मौके पर यानि 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है।फ़िल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है। वहीं फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही भूल भुलैया 3 के मेकर्स की चांदी हो गई है।दरअसल कार्तिक आर्यन की इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही करोड़ों का कारोबार कर लिया है।बताया जा रहा है की फ़िल्म ने नॉन थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले ही अपना 90 % बजट वसूल लिया है।मीडिया रिपोट्स की माने तो भूल भुलैया 3 ने करोड़ों की डील साइन की है।
भूल भुलैया 3 ने रिलीज़ से पहले कमाए इतने करोड़ !
बता दें कि भूल भुलैया 3 का बजट 150 करोड़ रूपये है और इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 135 करोड़ की कमाई कर डाली है।दरअसल इस फ़िल्म के डिजीटल राइटस् नेटफ्लिक्स ने ख़रीद लिए हैं।वही इसके सेटेलाइट राइट्स सोनी टीवी ने ख़रीदे हैं, इसके अलावा भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने इसके म्यूज़िक राइट्स ख़रीद लिए हैं।इसका मतलब फ़िल्म भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने इसके डिजीटल राइट्स, सेटेलाइट राइट्स और म्यूज़िक राइट्स बेचकर 135 करोड़ का कारोबार कर लिया है।कहना ग़लत नहीं होगा की फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपना बजट निकाल लिया है।
भूल भुलैया 3 की स्टार कास्ट
बता दें कि भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ साथ इस बार तृप्ति डिमरी की जोड़ी नज़र आने वाली है। ये पहली बार है, जब दोनों किसी फ़िल्म में साथ नज़र आएँगे।फिल्म में इन दोनों के अलावा विद्या बालन भी अहम रोल में नज़र आएँगी।जो की फ़िल्म में मंजुलिका के किरदार में सबको डराती नज़र आएँगी।भूल भुलैया 3 में इस रुह बाबा और मंजुलिका के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।ये फ़िल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है।फ़िल्म का दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज़ हुआ था। दूसरे पार्ट कार्तिक आर्यन के साथ साथ फ़िल्म में कियारा और तब्बू अहम रोल में नज़र आई थी ।
भूल भुलैया 3 vs सिघंम अगेन
बता दें कि भूल भुलैया 3 के साथ दीवाली के मौक़े पर रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिंघम अगेन भी रिलीज़ होने वाली है।दोनों ही फ़िल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है।सिंधम अगेन में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी अहम रोल में नज़र आएँगे।वहीं फ़िल्म में टाइगर श्रॉर्फ भी पुलिस के किरदार में नज़र आएँगे।वहीं फ़िल्म में दीपिका लेडी सिंघम के रोल में नज़र आएँगी।इसके अलावा करीना कपूर खान भी इस फ़िल्म का हिस्सा होगी।इसके अलावा विलेन के रोल में अर्जुन कपूर दिखाई देंगे। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का मुक़ाबला कर पाती हैं या नहीं।