Advertisement

Kartik Aryan की Bhool Bhulaiyaa 3 ने Ajay की Singham को चटाई धूल, देखते रह गए सब !

अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ़ कार्तिक आर्यन भी भूल भुलैया 3 भी शानदार कमाई कर रही है।वहीं अब हर कोई यही जानना चाहता है की आख़िर  अजय देवगन और कार्तिक आर्यन में से किसकी फ़िल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर ज़्यादा कमाई की है।बता दें कि दोनों ही फ़िल्में एक दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही हैं।
Kartik Aryan की Bhool Bhulaiyaa 3 ने Ajay की Singham को चटाई धूल, देखते रह गए सब !
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज़ के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई हैं । दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ हुई ये दोनों ही फ़िल्में  बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ही हैं।जहां एक तरफ़ अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ़ कार्तिक आर्यन भी भूल भुलैया 3 भी शानदार कमाई कर रही है।वहीं अब हर कोई यही जानना चाहता है की आख़िर  अजय देवगन और कार्तिक आर्यन में से किसकी फ़िल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर ज़्यादा कमाई की है।बता दें कि दोनों ही फ़िल्में एक दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही हैं। 

बात करें अजय देवगन की सिंधम अगेन की तो इस फ़िल्म ने अपने दूसरे weekend पर भी घांसू कमाई की है।सिंघम अगेन ने अपने पहले हफ़्ते में 186.60 करोड़ की कमाई की थी । वहीं अब फिल्म के दूसरे वीकेंड के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। जिसकी जानकारी बॉलीवुड के जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने X पर जानकारी दी है। तरण आदर्श ने बताया है की फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर 38.70 करोड़ की कमाई की है । तरण ने X अकाउंट पर लिखा  - Singham Again [Week 2] Fri 10.15 cr, Sat 13.75 cr, Sun 14.80 cr. Total: ₹ 225.30 cr.  Singham Again biz at a glance…. Week 1: ₹ 186.60 cr   Weekend 2: ₹ 38.70 cr  Total: ₹ 225.30 cr India biz | Nett Box office 

वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया 3 की तो ये फ़िल्म कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है। भूल भुलैया 3 के ज़रिए एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।फ़िल्म ने अपने पहले हफ़्ते में 168.86 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं अब फ़िल्म के दूसरे वीकेंड के आँकड़े भी सामने आ गए हैं। कार्तिक की फ़िल्म भूल भुलैया  ने भी अपने दूसरे वीकेंड पर शानदार कमाई की है ।  जिसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट  तरण आदर्श ने दी है। तरण ने बताया है की भूल भुलैया 3 ने अपने दूसरे वीकेंड पर 47.90 करोड़ की कमाई की है। तरण ने X अकाउंट पर लिखा - Bhoolbhulaiyaa3  [Week 2] Fri 12.40 cr, Sat 17.40 cr, Sun 18.10 cr. Total: ₹ 216.76 cr. India biz | Nett Box office ,Bhoolbhulaiyaa3 biz at a glance… Week 1: ₹ 168.86 cr.  Weekend 2: ₹ 47.90 cr. Total: ₹ 216.76 cr. India biz | Nett box office 

तो देखा आपने दूसरे वीकेंड पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने अजय देवगन की फ़िल्म सिंधम अगेन को धूल चटाई है, सिंघम अगेन ने 38. 70 करोड़ की कमाई की है, जबकि भूल भुलैया 3 ने 47. 90 करोड़ की कमाई की है । कहना ग़लत नहीं होगा की कार्तिक ने बड़े मार्जन से अजय देवगन को मात दे दी है। यूँ तो दोनों ही फ़िल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।लेकिन कमाई के मामले में अजय देवगन की सिंघम अगेन दूसरे वीकेंड पर कार्तिक की भूल भुलैया 3 से पीछे छूट गई है।बता दें कि सिंधम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर Shroff , अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार भी धमाल मचाते नज़र आए हैं ।रोहित शेट्टी के डायेक्शन में बनी ये फ़िल्म 300 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाई गई है। इस फ़िल्म में रामायण का टच भी दिया गया है।एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म के पिछले पार्टस भी काफ़ी बड़े हिट साबित हुए थे। ऐसे सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है । फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है। 

वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया 3 की तो इस फ़िल्म को 150 करोड़ के बजट बनाया गया है। इस फ़िल्म में कार्तिक ने रुह बाबा का किरदार निभाया है। जबकि इस बार फ़िल्म में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन मंजुलिका के  रोल में नज़र आईं हैं।इसके अलावा फ़िल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम रोल में नज़र आए हैं।हॉरर कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म को काफ़ी ज़बरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है।फ़िल्म के पिछल दोनों पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी बड़े हिट साबित हुए थे।यही वजह है की भूल भुलैया 3 को लेकर भी लोगों में गजब का क्रेज़ बना हुआ है।इस फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के Club में एंट्री ले ली है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस ये दोनों ही फ़िल्में कितने दिनों तक टिक पाती हैं ।
Advertisement
Advertisement