Kiara Advani भी बनी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस , Priyanka - Deepika की लिस्ट में हुईं शामिल !
बता दें कि ईद पर जब जब सलमान खान आते हैं बॉक्स ऑफ़िस पर बवाल कट जाता है। ईद पर अब तक सलमान खान की इस फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जिन्होंने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली थी। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान की सिकंदर ईद पर उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हमेशा ही अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहती हैं।कियारा की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं।एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। और बॉलीवुड में अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है।
इन दिनों कियारा अपनी फिल्में और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा किया था वो जल्द ही parents बनने वाले हैं। इस ख़बर ने एक्ट्रेस के फैंस को काफी exicted कर दिया था । वहीं इस बीच कियारा आडवाणी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कियारा आडवाणी सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसस की लिस्ट में आ गई है।
कियारा हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में हुईं शामिल !
बता दें कि फिल्म Toxic के ज़रिए किराया आडवाणी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की कियारा आडवाणी ने इस फिल्म के लिए काफी तगड़ी फ़ीस वसूल की है। सुनने में आ रहा है की कियारा ने फिल्म टॉक्सिक के लिए 15 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। इसी के साथ वो देश की सबसे ज्यादा फ़ीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसस की लिस्ट में शामिल हो गई है। फ़िलहाल एक्ट्रेस ने अपनी फ़ीस को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।लेकिन मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की फिल्म टॉक्सिक के लिए एक्ट्रेस ने 15 करोड़ जैसी बड़ी रकम चार्ज की है। इसी के साथ ये भी सुनने में आ रहा है की कियारा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की highest पेड एक्ट्रेस बन गई है।
प्रियंका - दीपिका के क्लब में कियारा की एंट्री !
बता दें कि बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण highest paid एक्ट्रेसस की लिस्ट में टॉप हैं। वहीं अब कियारा आडवाणी भी इस क्लब में शामिल हो गई हैं।सुनने में आ रहा है की एस एस राजा मौली की नई फिल्म जिसमें महेश बाबू अहम रोल में नजर आने वाले हैं। उस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा 30 करोड़ रूपये चार्ज कर रही हैं।इस तरह की खबरें मीडिया के गलियारों में काफी वायरल हो रही हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने फिल्म कल्कि के लिए लगभग 20 करोड़ रूपये वूसले थे। ऐसे में अब कियारा भी प्रियंका और दीपिका के साथ highest पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आ गई हैं।
टॉक्सिक की स्टारकास्ट !
बता दें कि फिल्म टॉक्सिक एक प्रीरियड गैंगस्टर फिल्म है। इस फिल्म में कियारा केजीएफ एक्टर यश के साथ नज़र आएंगी । फिल्म में बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नज़र आने वाली है। इस फिल्म यश और कियारा के अलावा Nayanthara , हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और अक्षय ओबरॉय जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नज़र आएंगे। गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। ये फिल्म कन्नड़ के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु,मलयालम और इंग्लिश भाषा में रिलीज़ होगी। ये फिल्म पहले 10 अप्रेल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन जल्द ही इसकी नई रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी।
कियारा आडवाणी की नई फिल्में !
बता दें कि टॉक्सिक के लिए अलावा भी कियारा की कई फिल्में आने वाली हैं। वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में भी नज़र आएंगी। ये फ़िल्म 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी.। वहीं फरहान अख़्तर की फिल्म डॉन 3 में भी कियारा के रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में दिखाई देने वाली थी।. हालांकि अब, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वो अपनी प्रेग्नेंसी के कारण इस प्रोजेक्ट से हट गई हैं।