Advertisement

अकड़ दिखाने वाली Jaya Bachchan को Kumar Vishwas ने ऐसा सुनाया, देखते रह गए सब !

जया बच्चन को अपने इस बर्ताव की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था । बीते कई दिनों से जया बच्चन की ख़ूब फ़ज़ीहत हो रही है । अब जया बच्चन को कवि कुमार विश्वास ने जमकर लताड़ा है । कुमार विश्वास ने जया बच्चन के साथ साथ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को भी जमकर लताड़ा । जो कोलकाता मामले में चुप्पी साधे हुए हैं । यूँ तो कुमार विश्वास ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बात रखी है ।
अकड़ दिखाने वाली Jaya Bachchan को Kumar Vishwas ने ऐसा सुनाया, देखते रह गए सब !

बीजेपी सांसद जया बच्चन को सदन में तो इस कदर ग़ुस्सा आता है की वो अपना आपा खो देती हैं। सदन में उन्हें पति के नाम से इस कदर चिढ़न हो जाती है की वो सभापति जगदीप धनखड़ के साथ भी बदतमीज़ी करने करने लग जाती हैं । सदन में उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया जाता है तो ये पाठ पढ़ने लग जाती हैं की  ये जो कुछ नया तरीका निकला है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी, उनका कोई अस्तित्व नहीं है। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में । सदन में महिलाओं के नाम पर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने वाली जया बच्चन लगता है अभी तक नींद से नहीं जागी हैं । कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस पर अभी तक जया बच्चन के मुँह से एक शब्द नहीं निकाला है ।


वैसे तो सपा सांसद को बात बात पर ग़ुस्सा आता है । लेकिन महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के पास पर जया बच्चन का खून नहीं खौला । बंगाली ब्राह्मण परिवार में जन्मी जया बच्चन से इस मामले पर एक शब्द तक नहीं कहा गया है । लेकिन सदन में जब जगदीप धनखड़ ने जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया तो उन्हें इस कदर दिक़्क़त हो गई की जगदीप धनखड़ की टोन पर ही सवाल उठाए ।


जया बच्चन को अपने इस बर्ताव की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था । बीते कई दिनों से जया बच्चन की ख़ूब फ़ज़ीहत हो रही है । अब जया बच्चन को कवि कुमार विश्वास ने जमकर लताड़ा है । कुमार विश्वास ने जया बच्चन के साथ साथ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को भी जमकर लताड़ा । जो कोलकाता मामले में चुप्पी साधे हुए हैं । यूँ तो कुमार विश्वास ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बात रखी है । लोग उसे जया बच्चन और महुआ मोइत्रा से ही जोड़कर देख रहे हैं । एक बातचीत के दौरान कुमार विश्वास ने लताड़ लगाते हुए कहा की - बंगाल की घटना पर वहां की मुखर रहने वाली आवाज आज खामोश है.अपने नाम में पति का नाम न आ जाए, कहने वाली विजयी आवाज आज खामोश है. ये पार्टी की स्त्रियां हैं जो महिलाओं की नहीं पार्टी के हित देखकर संसद में आवाज बुलंद करती हैं


अब जिस तरह से कुमार विश्वास ने जया बच्चन को लताड़ा है । उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं । एक यूज़र ने लिखा की- क्या करारा तमाचा मारा है भाईने


वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - सत्य अभी दही जम चुके हैं सबके मुंह में


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - Ek dum shi bat hai sir


तो देखा आपने लोग भी जया बच्चन को जमकर लातड़ रहे हैं । बता दें कि जया बच्चन हमेशा ही अपने ग़ुस्सैल और अड़ियल रवैये की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं । हाल ही में जिस तरह से जया ने सदन में सभापति जगदीप धनखड़ के साथ बर्ताव की किया था । उसकी वजह से वो जमकर ट्रोल हुई थी । जया बच्चन ने सदन में जगदीप धनखड़ को कहा था की  मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं एक्सप्रेशन समझती हूं। और सर मुझे माफ करिएगा लेकिन आपका टोन जो है वो स्वीकार नहीं है, हम सहयोगी हैं सर, मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी...'


वहीं जया बच्चन की ये सुनकर सभापति जगदीप धनखड़ को भी ग़ुस्सा आ गया था। उन्होंने सदन में सबके सामने जया बच्चन को लताड़ लगा दी थी।जगदीप धनकड़ ने कहा था - जया जी आपने बड़ी प्रतिष्ठा हासिल की है। आप जानती हैं एक एक्टर भी डायरेक्टर के निर्देश पर ही ऐक्टिंग करता है। आप वो नहीं देख पाती हैं, जो मैं यहां से देखता हूं। हर दिन मैं रिपीट नहीं कहना चाहता हूं कि मैं वैसा शख्स हूं जो आउट ऑफ द वे जाकर ऐसा नहीं कहता, लेकिन आपने मेरे टोन, मेरे लहजे तक चली गई। मैंने बहुत एवॉयड किया। आप कोई होंगी, आप सेलिब्रिटी हैं, लेकिन आपको डेकोरम समझना होगा। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। ऐसा मत सोचिए कि केवल आपकी ही प्रतिष्ठा है, यहां जो बैठा है उसकी भी प्रतिष्ठा है।'


वैसे जिस तरह से कुमार विश्वास ने जया बच्चन को लताड़ा है ।उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं । 

Advertisement
Advertisement