Advertisement

Kumar Vishwas ने Shatrughun Sinha पर किया कटाक्ष, बोले- रामायण पढ़ाई ये ऐसा ना हो कोई उठाकर….

कवि कुमार विश्वास ने मेरठ में शत्रुध्न सिन्हा फैमली पर पब्लिक के सामने कटाक्ष किया है। कुमार विश्वास ने शत्रुध्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कह दिया है की अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये। बता दें कि 21 दिसंबर से मेरठ महोत्सव की शुरूआत हुई है।
Kumar Vishwas ने Shatrughun Sinha पर किया कटाक्ष, बोले- रामायण पढ़ाई ये ऐसा ना हो कोई उठाकर….
अब जिनके घर का नाम रामायण हो और पिता का नाम शत्रुध्न और भाईयों का नाम लव और कुश को..अब ऐसे घर के सदस्य को ये ना पता तो हनुमान जी संजीवनी बुटी किसके लिए लेने गए थे तो बातें तो बनेंगी ही । सवाल तो उठेंगे ही और विवाद तो होगा की और बवाल भी मचेगा  ही…लेकिन बची कुची कसर सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इक़बाल ने पूरी कर दी। 

दरअसल  कवि कुमार विश्वास ने मेरठ में शत्रुध्न सिन्हा फैमली पर पब्लिक के सामने कटाक्ष किया है। कुमार विश्वास ने शत्रुध्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कह दिया है की अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और  आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये।  बता दें कि 21 दिसंबर से मेरठ महोत्सव की शुरूआत हुई है। मेरठ में पहली बार हो रहे इस भव्य आयोजन में कई जाने माने कलाकार परफ़ॉर्म कर रहे हैं। महोत्सव का पहला दिन कवि सम्मेलन के नाम रहा ।इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से महोत्सव में आए लोगों का मन मोह लिया। इसी दौरान कुमार विश्वास ने शत्रुध्न सिन्हा के परिवार पर बिना नाम लिए ही कटाक्ष कर दिया । 

सोशल मीडिया पर narendra प्रताप नाम के एक यूज़र ने इस महोत्सव से कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो clip अपने X अकाउंट पर शेयर किया । जिसमें के कैप्शन में लिखा था - कवि कुमार विश्वास मानते है कि सोनाक्षी सिन्हा-जहीर का प्रेम विवाह "लव-जेहाद" है। उन्होने मेरठ में शत्रुघन सिन्हा फैमिली पर सार्वजनिक कटाक्ष करते हुए कहा- अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और  आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये"

वहीं यूज़र ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कुमार विश्वास कहते दिख रहे हैं - अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीता जी की बहनों के भगवान राम के भाईयों के एक संकेत दे रहा हूँ, जो समझ जाएँ उनकी तालियाँ उठें।अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और  आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये"

एक्टर और टीएमसी सांसद शत्रुध्न सिन्हा की लाडली बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ सालों पहले एक गलती थी, साल 2019 में एक्ट्रेस शो कौन बनेगा करोड़पति में शिरकत करने पहुँची थी। इस दौरान सोनाक्षी से अमिताभ ने पूछा था की रामायण में हनुमान जी इसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे । एक्ट्रेस इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी । जिसके बाद एक्ट्रेस को काफ़ी ट्रोल किया गया था । सोनाक्षी के घर का नाम  रामायण भले ही  हो और परिवार के सदस्यों का नाम भी राम लक्ष्मण और शत्रुघ्न हो। लेकिन लगता है एक्ट्रेस ने कभी रामायण के बारे में पढ़ा ही नहीं है । तभी तो नैशनल टीवी पर वो मज़ाक़ का पात्र बन गई । 

वहीं इसी साल 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने boyfriend ज़हीर इक़बाल से शादी की थी । इस शादी के दौरान काफ़ी बवाल हुआ था, मुस्लिम लड़के से शादी करने की वजह से एक्ट्रेस को काफ़ी ट्रोल किया गया था । इतना ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इनकी शादी को लव जिहाद से जोड़ दिया था । मीडिया के गलियारों में ये भी दावा किया गया था की सोनाक्षी की शादी से उनके भाई लव और कुश भी खुश नहीं है। हालाँकि एक्ट्रेस की माँ पूनम सिन्हा और पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें आशीर्वाद दिया था । सोनाक्षी और ज़हीर ने हिंदू और मुस्लिम धर्म से शादी नहीं की थी, बल्कि उन्होंने register मैरिज की थी । हालांकि अब जिस तरह से कुमार विश्वास ने अपना बयान दिया है। उसे शत्रुध्न के परिवार से ही जोड़कर देखा जा रहा है। 

बताते चलें कि हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना ने भी सोनाक्षी को रामायण वाले सवाल पर लताड़ा था । एक्टर ने एक्ट्रेस के पिता की परवरिश ही सवाल उठा दिए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस और उनके पिता शत्रुघ्न ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी । हालाँकि मामला बढ़ता देख मुकेश खन्ना ने अपने बयान के लिए अफ़सोस जताते हुए आगे इस तरह के बयान ना दाने की बात कही थी ।
Advertisement
Advertisement