Kundali Bhagya Off Air: जल्दबाजी में खत्म किया गया शो, आखिरी एपिसोड पर फैंस का फूटा गुस्सा
शो का अंत: फैंस की उम्मीदें टूटीं
सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर
Ending of the show clearly showed not a planned ending. Whole team had no idea of show getting end. It was worst and sudden end of the show. I feel bad for actors specially those who had given 7.5yrs didnot deserve this and neither we audience. #KundaliBhagya
— Sd Dams (@Sd_ddams) December 5, 2024
The ending proves that all these serials which we invest our time in is just a cold calculation of profit and losses (=business) . they dgaf about anything else. #KundaliBhagya
— kit ⁷ (@greymagicshop) December 6, 2024
Disappointing show ends like this, leaving everything incomplete. Fans invest so much time and emotions, and this is what they get in return? It’s like they didn’t even care to wrap things up properly. Feels unfair, especially for a show like #KundaliBhagya #PalVeer #KaranPreeta pic.twitter.com/GQeDcJSQVz
— 𝓘𝓼𝓱𝓲𝓽𝓪 𝓓 🍁 𝐒𝐑𝐊𝐢𝐚𝐧 (@IsShruti3020) December 6, 2024
बता दें कुंडली भाग्या ने 2014 में शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक ये शो भारतीय टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा हिट बना। शो में श्रद्धा आर्या और पारस कलनावत जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके थे। इस शो ने प्यार, रिश्तों, और फैमिली ड्रामे से टीवी पर अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन इसके अचानक खत्म होने से दर्शकों को निराशा हुई है।
हालांकि शो के आखिरी एपिसोड ने दर्शकों को उम्मीदों से बिलकुल उलट दिशा में छोड़ा, लेकिन कुंडली भाग्या के फैंस के लिए एक राहत की बात ये हो सकती है कि इस शो के फिनाले के बाद भी उसके कलाकारों और कहानी को लेकर चर्चाएं जारी रहेंगी। शो के फैंस की इस निराशा को देखकर मेकर्स को ये भी समझ आ गया होगा कि कभी-कभी अच्छे अंत की इंपॉर्टेंस क्या होती है।