Advertisement

Lawrence Bishnoi के डर से उड़ी Salman की नींद , बोले - मेरे मां-बाप पर जो बीत रही…

जबसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी दी है। उसके बाद से ही एक्टर परेशान हो गए हैं। बिग बॉस के सेट पर सलमान के चेहरे पर परेशानी साफ़ नजर आ रही थी।दरअसल शो को होस्ट करने के दौरान सलमान खान घरवालों के लड़ाई झगड़े के मसले सुन सुनकर इतने परेशान हो गए थे की ख़ुद ही इमोश्नल हो गए।लॉरेंस बिश्नोई का ख़ौफ़ सलमान खान के चेहरे पर साफ़ देखने को मिल रहा था। इतना ही नहीं इस दौरान एक्टर की आँखों में आंसू भी आ गए थे ।
Lawrence  Bishnoi के डर से उड़ी Salman की नींद , बोले - मेरे मां-बाप पर जो बीत रही…
बाबा सिद्दीक़ी की मौत के बाद से ही सलमान खान की जान पर भी खतरा मंडराया हुआ है।इतना सब होने के बाद भी सलमान खान ने अपनी हिम्मत नहीं खोई है। बता दें कि भारी सुरक्षा के बीच हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग की थी।फैंस हर हफ़्ते वीकेंड का वार का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।इस बार सलमान खान वीकेंड का वार में काफ़ी मायूस दिखाई दिए।इस दौरान सलमान ने घरवालों पर ग़ुस्सा करने की बजाय शो में ना आने की बात कह डाली। दरअसल जबसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें धमकी दी है। उसके बाद से ही एक्टर परेशान हो गए हैं। बिग बॉस के सेट पर सलमान के चेहरे पर परेशानी साफ़ नजर आ रही थी।

दरअसल शो को होस्ट करने के दौरान सलमान खान घरवालों के लड़ाई झगड़े के मसले सुन सुनकर इतने परेशान हो गए थे की ख़ुद ही इमोश्नल हो गए।लॉरेंस बिश्नोई का ख़ौफ़ सलमान खान के चेहरे पर साफ़ देखने को मिल रहा था। इतना ही नहीं इस दौरान एक्टर की आँखों में आंसू भी आ गए थे ।सलमान इस दौरान कहते नज़र आए थे की - यार कसम खुदा की. इन दिनों मैं अपनी जिंदगी में जिन हालात से गुजर रहा हूं और मुझे आकर इसे संभालना होगा पता नहीं मैं यहां पर क्यों हूं? इस समय मेरी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा है. मैं बिग बॉस 18 में नहीं आना चाहता था. मैं किसी से नहीं मिलना चाहता. प्रोफेशनल कमिटमेंट होने की वजह से मैंने यहां कदम रखे हैं. मुझ पर काफी कुछ बीत रहा है. मुझे आप लोगों से बात करने की भी इच्छा नहीं है. फिर भी मैं यहां हूं. इस समय मुझ पर और मेरे परिवार पर बहुत कुछ बीत रही है. मुझे पर लांछन लगाए जा रहे हैं.

सलमान ने इस दौरान आगे कहा की - अगर किसी पर इतना बड़ा लांछन लगाया जाए, तो उसकी फैमिली का क्या होगा? मुझ पर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए हैं। मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है। मेरे मां-बाप पर क्या बीतती है। उन्हें क्या क्या झेलना पड़ता है। ये कोई तीसरे आदमी के एक्सपीरियंस शेयर नहीं कर रहा। अपना एक्सपीरियंस बता रहा हूं।

अब बिग बॉस के वीकेंड का वॉर सलमान खान ने जिस तरह से ये बातें कहीं हैं, उसे एक्टर की परेशानी से ही जोड़कर देखा जा रहा है, जिस तरह से ल़ॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को धमकी दे रहा है।उसकी वजह से एक्टर की हालत ख़राब हो रखी है। यही वजह है की अब सलमान खान की सुरक्षा और भी ज़्यादा बढ़ा दी गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान ने हाल ही में Bullet proof कार भी खरीदी है। 


बता दें कि  ऐसा दावा किया जा रहा है की बाबा सिद्दीक़ी की हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ  है। बता दें कि  काफ़ी टाइम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को मारने की फराक में हैं।वो कई बार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश कर चुका है। कुछ महीनों पहले ही बिश्नोई गैंग के द्वारा सलमान खाम के घर के बाहर फ़ायरिंग भी की गई थी। वहीं ई- मेल के ज़रिए भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

बता दें कि आरोप हैं की फ़िल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ने काला हिरण का शिकार किया था, हालांकि इस मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया था। हालांकि बाद में राजस्थान हाईकोर्ट से वो सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे। कुछ साल पहले ल़ॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ था।जिसमें बताया गया था की अगर सलमान बिश्नोई समाज के मंदिर में आकर माफ़ी मानेंगे तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। हालाँकि सलमान ने अभी तक ये बात नहीं मानी है और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Advertisement
Advertisement