Advertisement

Salman Khan के खिलाफ Lawrence Bishnoi के भाई ने उगला ज़हर, बोले- माफ़ी नहीं मांगी तो…

बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद दोबारा सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ़ से धमकियाँ मिल रही हैं। यही वजह है की अब सलमान खान की सुरक्षा को और भी ज़्यादा बढ़ा दिया गया है। वहीं अब ल़ॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने भी सलमान खान से काले हिरण मामले में माफ़ी माँगने के लिए कहा है।इस दौरान रमेश ने दावा किया है की इस मामले को लेकर बिश्नोई समाज लॉरेंस बिश्नोई के साथ खड़ा हुआ है।
Salman Khan के खिलाफ Lawrence Bishnoi के भाई ने उगला ज़हर, बोले- माफ़ी नहीं मांगी तो…
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान ख़ान को जान से मारने की धमकी दी हुई है। कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है। बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद दोबारा सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ़ से धमकियाँ मिल रही हैं। यही वजह है की अब सलमान खान की सुरक्षा को और भी ज़्यादा बढ़ा दिया गया है। वहीं अब ल़ॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने भी सलमान खान से काले हिरण मामले में माफ़ी माँगने के लिए कहा है।इस दौरान रमेश ने ये भी कहा है की इस मामले को लेकर बिश्नोई समाज लॉरेंस बिश्नोई के साथ खड़ा हुआ है।

बता दें कि रमेश बिश्नोई ने सलमान खान को Warning देते हुए कहा है की अगर सलमान ने माफ़ी नहीं माँगी तो क़ानून अपना काम करेगा।एक बातचीत के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश ने कहा की -  "सलमान खान को माफी मांगनी चाहिए। उनका परिवार हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ खेल रहा है। अगर सलमान माफी नहीं मांगते हैं तो कानून अपना काम करेगा।हमारा समाज पेड़ों और वन्यजीवों से काफी प्रेम करता है। 363 पूर्वजों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपनी जान तक दे दी थी। जब सलमान ने काला हिरण मारा तो हर बिश्नोई का खून खौल रहा था। हमने फैसला कोर्ट पर छोड़ दिया। लेकिन अगर समुदाय का मजाक उड़ाया गया तो यह स्वाभाविक है कि समाज में गुस्सा पैदा हो। आज पूरा बिश्नोई समाज लॉरेंस के साथ खड़ा हुआ है।"

बता दें कि रमेश बिश्नोई ने इस दौरान एक दावा भी किया है। दरअसल रमेश बिश्नोई ने खुलासा किया है की सलमान खान ने बिश्नोई समाज को पैसे भी ऑफ़र किए थे। जिसे समाज ने लेने से मना कर दिया था।उन्होंने कहा था - “उनके पिता सलीम खान का कहना है कि लॉरेंस गैंग यह पैसों के लिए कर रही है. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनका बेटा हमारे समुदाय के पास ब्लैंक चेक लेकर आया था और कहा था कि जो अमाउंट भरना चाहते तो भर लो और इसे ले लो. अगर हम पैसों के भूखे होते तो हमने वह उसी समय ले लिया होता.”

बता दें कि सलमान खान पर आरोप है की  फ़िल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान एक्टर ने काला हिरण का शिकार किया था, हालांकि इस मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया था। हालांकि बाद में राजस्थान हाईकोर्ट से वो सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे।

बता दें कि काला हिरण शिकार मामले को लेकर ही बिश्नोई समाज सलमान को लेकर नाराज़ है। यही वजह है की ल़ॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा है।वो कई बार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है। कुछ महीनों पहले ही बिश्नोई गैंग के द्वारा सलमान खाम के घर के बाहर फ़ायरिंग भी की गई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।वहीं ई- मेल के ज़रिए भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

वहीं अब बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद  अब  सलमान खान की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है और इतना ही नहीं अब सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच नज़र आ रहे हैं।सलमान खान के घर के बाहर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है।हाल ही में एक्टर बिग बास के शूट पर भी काफ़ी इमोशनल हो गए थे। एक्टर ने इस दौरान कहा था की फ़िलहाल वो काफ़ी परेशान है और यहाँ नहीं आना चाहते थे। लेकिन वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्हें आना पड़ पड़ा है।फिलहाल सलमान की जान पर खतरा मंडराया हुआ है।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।
Advertisement
Advertisement