Lawrence का चचेरा भाई गैंगस्टर Anmol Bishnoi अमेरिका से भारत लाया जाएगा, सलमान के घर करवाई थी फायरिंग
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग सहित कई मामलों में वांटेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई है। खबरों के मुताबिक अनमोल इस वक्त अमेरिका में छिपा हुआ है। अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही अनमोल विश्नोई को (एनआईए) मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है। अनमोल पर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था। अनमोल मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का चचेरा भाई है।
17 से अधिक मामलों में आरोपी है अनमोल बिश्नोई
लॉरेंस के चचेरे भाई अनमोल पर कुल 17 से अधिक मामले दर्ज हैं। अनमोल बिश्नोई,लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने मिलकर सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई थी। तीनों ही इस केस में मोस्ट वांटेड हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मामले में भी अनमोल का नाम है। पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक अनमोल ने ही सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए शूटरों को हथियार सप्लाई किया था। वहीं 13 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आयातित हथियारों का इस्तेमाल किया था। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी अनमोल का नाम किसी एक शूटर से जुड़ा बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यपर्ण से जुड़े मामले में मुंबई सेशन कोर्ट को सूचित कर दिया है। इसकी फाइल केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
लॉरेंस के जेल जाने के बाद पूरा गैंग संभाल रहा अनमोल बिश्नोई
अनमोल बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का चचेरा भाई है। वह कई मामलों में आरोपी है। बता दें कि 2023 में जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ याचिका दायर की थी। अनमोल फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से फरार हो गया था। भारत से फरार होने के बाद वह ठिकाने बदलता रहता है। वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है। 7 अक्टूबर 2021 को जेल से रिहा हुआ था। बीते कई सालों से अनमोल कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ के साथ लॉरेंस बिश्नोई का पूरा गैंग संभाल रहा है। इनमें रेकी,फिरौती,हत्या और कई अपराधिक मामलों की देखरेख शामिल है।