लंपट छिछोरा जैसा ‘… Ranbir Kapoor को भगवान राम का रोल करने पर भड़के Mukesh Khanna !
अब मुकेश खन्ना ने एक और बयान देकर बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। मुकेश ने अब फ़िल्म रामायण में रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार करने पर सवाल उठा दिए हैं। दरअसल मुकेश खन्ना ने दावा किया है की रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने के लायक़ नहीं है। मुकेश खन्ना ने इस तरह का बयान क्यों दिया है ,इसके पीछे की वजह का भी उन्होंने लिखा है।
भीष्म पितामह और शक्तिमान बनकर लोगों का मनोरंजन करने वाले एक्टर मुकेश खन्ना हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाक़ी से जवाब देने वाले मुकेश खन्ना कई बार अपने बयानों की वजह से ट्रोल भी हो जाते हैं,लेकिन उसके बाद भी वो अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते हैं।
कुछ दिनों पहले ही मुकेश खन्ना ने दावा किया था की बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह शक्ति मान बनने के लायक़ नहीं है । वहीं उसके बाद उन्होंने रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब ना दे पाने की वजह से सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठा दिए थे । जिसके बाद सोनाक्षी काफ़ी ज़्यादा भड़क गई थी। हालाँकि मुकेश खन्ना ने भी बाद में अपने बयान पर अफ़सोस जताया था ।
वहीं अब मुकेश खन्ना ने एक और बयान देकर बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। मुकेश ने अब फ़िल्म रामायण में रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार करने पर सवाल उठा दिए हैं। दरअसल मुकेश खन्ना ने दावा किया है की रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने के लायक़ नहीं है। मुकेश खन्ना ने इस तरह का बयान क्यों दिया है ,इसके पीछे की वजह का भी उन्होंने लिखा है।
हिंदूत्व और सनातन धर्म के लिए आवाज़ उठाने वाले मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान है की कहा है की जब आप असल जिंदगी में लंपट छिछोरे जैसे इंसान हैं तो आप पर्दे पर राम कैसे बन सकते हैं। मुकेश खन्ना ने कहा की - मैं रणबीर कपूर के किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता. वरना आप लोग कहेंगे कि मैंने विवादित बयान दे दिया है. ऐसे बयानों की वजह से मेरी छवि धूमिल हो रही है. हाल ही में मैंने जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में कुछ कहा था उस बात को लेकर भी हंगामा हो गया. सच बात तो ये है कि रामायण में जो किरदार अरुण गोविल ने निभाया है उसकी तुलना हो ही नहीं सकती.'
मुकेश खन्ना ने आगे कहा की - अब आप आदिपुरुष फिल्म को ही ले लीजिए. प्रभास के होने के बाद भी लोगों ने फिल्म नहीं देखी जबकि वो एक सुपरस्टार हैं. अब खबर आ रही है कि कपूर खानदार का एक एक्टर राम बनने जा रहा है. जो भी ये किरदार निभाएगा वो कम से कम राम जैसा लगना भी तो चाहिए. रणबीर कपूर एनिमल जैसी फिल्में कर चुके हैं. उन पर निगेटिव रोल अच्छे लगते हैं. जब आप असल जिंदगी में लंपट छिछोरे जैसे इंसान हैं तो आप पर्दे पर राम कैसे बन सकते हैं. अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं तो आप मांस मदिरा जैसी चीजों को हाथ भी नहीं लगा सकते और ये हर किसी के बस की बात नहीं है.'
बता दें कि मुकेश खन्ना आए दिन हिंदू को जगाने और लोगों को सनातन धर्म का पाठ पढ़ाते ही रहते हैं। शक्तिमान बनकर लोगों को अच्छी अच्छी बातें सिखाने वाले मुकेश खन्ना को पसंद नहीं आ रहा है की आख़िर रणबीर को भगवान राम का किरदार निभाने के लिए क्यों साइन किया गया है। जब रणबीर कपूर को इस फ़िल्म के लिए साइन किया गया था। तब सोशल मीडिया पर एक बड़े तबके ने एक्टर को जमकर ट्रोल किया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने रणबीर कपूर के राम पर बनने पर सवाल उठा दिए थे और इस फ़िल्म का बहिष्कार करने की माँग कर दी थी । अब मुकेश खन्ना ने भी रणबीर कपूर के राम बनने पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि दीवाली के मौक़े पर ही नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण का ऐलान किया गया था। इस फ़िल्म को दो पार्टस में बनाया जा रहा है, रणबीर ने फ़िल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएँगी । वहीं यश रावण के किरदार में तो सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे । फिल्म के अंदर बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी।
फ़िल्म का पहला पार्ट साल 2026 में दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होगा । वहीं इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 में रिलीज़ होगा । सुनने में आ रहा है की रणबीर कपूर की इस फिल्म का बजट का 900 करोड़ रूपये है। फिल्म के हर पार्ट पर लगभग 450 करोड़ खर्च किए जाएंगे।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म धमाल मचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।वैसे जिस तरह से मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार निभाने पर सवाल उठाए हैं, उसपर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ