Advertisement

Singham Again - Bhool Bhulaiyaa 3 की Box Office टक्कर पर बोलीं Madhuri, कहा - अब फैसला जनता…

बता दें कि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को लेकर दर्शकों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है। दोनों ही फ़िल्में इस साल की मोस्ट Awaited फ़िल्में हैं। रिलीज़ से पहले ही दोनों ही फ़िल्में अच्छी खासी रक़म वसूल चुकी हैं। दोनों ही फ़िल्मों के बीच 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।ऐसे में इस वक़्त हर कोई यही सोच रहा है की कौनसी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।वहीं इस बीच बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित ने इन दोनों ही फ़िल्मों के क्लैश को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
Singham Again - Bhool Bhulaiyaa 3 की Box Office टक्कर पर बोलीं Madhuri, कहा - अब फैसला जनता…
इस दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं। जहां एक तरफ़ कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की फ़िल्म भूल भुलैया रिलीज़ होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ़ अजय देवगन और करीना कपूर खान की फ़िल्म सिंघम अगेन रिलीज़ होने वाली है। दोनों ही फ़िल्मों के बीच 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।ऐसे में इस वक़्त हर कोई यही सोच रहा है की कौनसी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।

वहीं इस बीच बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित ने इन दोनों ही फ़िल्मों के क्लैश को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। माधुरी ने दीवाली पर रिलीज़ होने जा रही भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की टक्कर पर बात करते हुए एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा - मुझे लगता है कि पास्ट में भी दिल और बेटा, ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं. इन दिनों ही फिल्मों में बड़ी स्टारकास्ट थी और दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला तो आपको पता नहीं क्योंकि कुछ भी हो सकता है और यह ऑडियंस पर भी है, क्योंकि आखिरकार उन्हें ही पसंद करना है कि उन्हें कौन-सी फिल्म पसंद आई है तो आखिरी टेस्ट थिएटरों में होगा. जहां सब कुछ होने वाला है. तो हम केवल बेस्ट की उम्मीद कर सकते हैं और हम कह सकते हैं कि हमारे पास एक अच्छा प्रोडक्ट है. कृप्या आइए और यह देखिए.

माधुरी दीक्षित ने आगे कहा की - ये अनुमान लगाना कि कौन -सी फिल्म काम करेगी या नहीं यह बहुत मुश्किल है. लेकिन मैं बता सकती हूं कि हमने अच्छा प्रोडक्ट बनाया है और इसके लिए हम सबने काफी मेहनत भी की है. हमने बहुत ही मनोरंजक फिल्म बनाई है औ फिलहाल मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें ये पसंद आए.' 

बता दें कि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को लेकर दर्शकों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है। दोनों ही फ़िल्में इस साल की मोस्ट Awaited फ़िल्में हैं। रिलीज़ से पहले ही दोनों ही फ़िल्में अच्छी खासी रक़म वसूल चुकी हैं। रिपोट्स की माने तो भूल भुलैया 3 ने अपने डिजीटल राइट्स से पहले 130 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं सिंघम अगेन ने डिजीटल राइट्स की डील क्रेक कर 150 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।

बता दें कि माधुरी पहली बार भूल भुलैया सीरीज़ की फ़िल्म से जुड़ी हुई है। साल 2007 में अक्षय कुमार और विद्या बालन की फ़िल्म भूल भूलैया रिलीज़ हुई थी। जो की बॉक्स ऑफिस, पर काफ़ी बड़ी हिट साबित हुई थी।वहीं साल 2022 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज़ हुआ था। जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवणी अहम रोल में नज़र आए थे।

फ़िल्म में तब्बू ने डबल रोल प्ले किया था। ऐसे में दर्शक फ़िल्म के तीसरे पार्ट का बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं। इस बार रुह बाबा और मौंजलिका के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।फ़िल्म में माधुरी और विद्या दोनों ही मौंजलिका के किरदार में नज़र आएँगी।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन में से किसकी जीत होगी।

Advertisement
Advertisement