Modi का मजाक बनाना Prakash Raj को पड़ा भारी,लोगों ने जमकर लताड़ !
संसद परिसर में हुई घटना के बाद से ही बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। भले ही राहुल गांधी ने इन आरोपों को नकार दिया हो, लेकिन विपक्ष के नेता की जमकर किरकिरी हो रही है।वहीं अब फ़िल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज ने इस मामले के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल प्रकाश राज ने बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी से जुड़े एक पोस्ट को शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है।
बॉलीवुड और साउथ की फ़िल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज बस एक ही मौक़ा ढूँढते हैं की आख़िर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कैसा किया जाए….प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान करने की दुकान खोल रखी है…हर दूसरे दिन वो पीएम मोदी पर अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं।फ़िलहाल संसद परिसर में हुई धक्का - मुक्की का मामला काफ़ी गर्मा हुआ है। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की इस वक़्त जमकर फ़ज़ीहत हो रही है उनपर संसद परिसर में धक्का देने का आरोप लगा है। इस धक्का मुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए ।प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया है कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का देकर गिरा दिया । संसद परिसर में हुई घटना के बाद से ही बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। भले ही राहुल गांधी ने इन आरोपों को नकार दिया हो, लेकिन विपक्ष के नेता की जमकर किरकिरी हो रही है।
पीएम मोदी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी !
वहीं अब फ़िल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज ने इस मामले के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल प्रकाश राज ने बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी से जुड़े एक पोस्ट को शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है। प्रकाश राज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - क्या आप नहीं जानते कि हमारे ड्रामा किंग मिस्टर सुप्रीम एक्टर...मेकअप.. वेशभूषा और गेटअप को लेकर बहुत खास हैं।
Don’t you know that Our Drama King Mr. Supreme Actor is very particular about …make up .. costumes and Getups.. 😂😂😂#justasking https://t.co/KU5ds5SI2R
— Prakash Raj (@prakashraaj) December 20, 2024
भले ही प्रकाश राज ने अपने इस पोस्ट में पीएम मोदी का नाम ना लिया हो, लेकिन उनके इस पोस्ट को लोग पीएम मोदी से ही जोड़कर देख रहे हैं।अब जिस तरह से एक्टर ने प्रधानमंत्री का अपमान करने की कोशिश की है वो लोगों को रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रकाश राज की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - Tumhare पिता की age k insan ko chot lagi hai aur tum majak bana rahe ho.Yahi sanskar hai to tumhara Shayad maa baap ne sanskar Diya hi nahi ya Diya hoga to tumne sikha hi nahi
Shame on u
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - आपकी प्रोफ़ाइल से, कोई भी स्पष्ट रूप से समझ सकता है कि आप भाजपा विरोधी हैं और यह बिल्कुल ठीक है। अपने level 1 पर जीवित रहने के लिए या तो ध्रुवीकरण करना चाहिए या चुप रहना चाहिए, लेकिन आप एक जिम्मेदार नागरिक हैं। मेरा एक प्रश्न है: पिछले 10 वर्षों में, क्या मोदीजी ने देश के लिए एक भी अच्छा काम नहीं किया है।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - राहुल गांधी जैसे politician election से पहले वोट मांगने के लिए गरीबो के घर रोटी खाने का बहाना करते हैं झुग्गी झुग्गी घूमते हैं वह आपके जैसे ही अच्छे कलाकार हैं। आप कब कॉंग्रेस join करने वाले हैं
वहीं एक और यूज़र ने लिखा- आपकी जानकारी के लिए...आप स्वयं एक औसत से भी नीचे के अभिनेता हैं। शून्य प्रतिभा. ओवर रेडीट आईने में जरूर देखो....
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा- Paisa milta hai bolne ke
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - रोते रहो। 4.5 साल और जेलना है तुम्हे
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - वैसे आपके अभिनय कौशल की तुलना किसी से नहीं की जा सकती इंडियालाइंस के जनसंपर्क अधिकारी
तो देखा आपने पीएम मोदी का मज़ाक उड़ाना प्रकाश राज को कितना महंगा पड़ गया है।प्रकाश राज ने उम्मीद भी क्या की जा सकती है, जो सनातन धर्म की तुलन डेंगू और बुख़ार से कर दे ,ऐसे शख़्स की देश के प्रधानमंत्री को लेकर क्या ही मानसिकता होगी।प्रकाश राज ने जिस तरह से ये भड़ास निकाली है, वो पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वो कई बार तरह की हरकतें करके ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा चुके हैं।बता दें कि प्रकाश राज कांग्रेस सर्मथक हैं, वो ख़ुद कर्नाटक से आते हैं,जहां कांग्रेस की सरकार है।ऐेसे में एक्टर की विचार धारा का साफ़ पता चलता है।यही वजह है की सोशल मीडिया पर लोग प्रकाश राज को इंडिया गठबंधन का जनसंपर्क अधिकारी बता रहे हैं।