Advertisement

मलयालम एक्टर Mukesh पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, एक्ट्रेस ने किए चौंकाने वाले ख़ुलासे !

मलयालम एक्टर और Communist Party of india Marxist से कोल्लम विधायक मुकेश एम.के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।बताया जा रहा है की एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने पहले तो फेसबुक पोस्ट के जरीए मुकेश समेत 7 लोगों पर फिल्म के सेट पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। इतना ही नही एक्ट्रेस ने केरल पुलिस को लिखित शिकायत लिखकर दी है।बता दें कि मीनू मुनीर ने आरोप लगाया है की मुकेश ने सालो पहले उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था।जिसके आधार पर भी ये मामला दर्ज किया गया है।
मलयालम एक्टर Mukesh पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, एक्ट्रेस ने किए चौंकाने वाले ख़ुलासे !
मीटू मूवमेंट एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। ब़ॉलीवुड में तो कई हस्तियाँ हैं जिनपर मीटू का आरोप लग चुका है।फिर चाहे वो साजिद खान, हो या फिर नाना पाटेकर, टीवी एक्टर आलोक नाथ हो या फिर अनुराग कश्यप।मीटू मूवमेंट के दौरान कई एक्ट्रेस और मॉडल ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे।बॉलीवुड के बाद साउथ इंडस्ट्री की कुछ जानी मानी हस्तियों पर मीटू के आरोप लग रहे हैं।मलयालम एक्टर और Communist Party of india Marxist से कोल्लम विधायक मुकेश एम.के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।बताया जा रहा है की एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने पहले तो फेसबुक पोस्ट के जरीए मुकेश समेत 7 लोगों पर फिल्म के सेट पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। इतना ही नही एक्ट्रेस ने केरल पुलिस को लिखित शिकायत लिखकर दी है।बता दें कि मीनू मुनीर ने आरोप लगाया है की मुकेश ने सालो पहले उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था।जिसके आधार पर भी ये मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोच्चि शहर के मरदु पुलिस थाने में एक्टर के ख़िलाफ़ धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।बता दें कि मीनू मुनीर ने मुकेश के अलावा मनियानपिला राजू, जयसूर्या और इदावेला बाबू के खिलाफ मौखिक और शारीरिक दुर्व्यवहार के आरोप भी लगाए हैं।मीनू मुनीर ने फैसबूक पेज पर भी आरोप लगाए।जहां उन्होंने साल 2013 से लेकर अब तक की घटना का ज़िक्र किया है।उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था -मैं मलयालम फिल्म उद्योग में मुकेश, मनियानपिल्ला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, एडव चंद्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल और विचू के हाथों शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए लिख रही हूं। 2013 में एक प्रोजेक्ट पर काम करते समय इन व्यक्तियों ने मेरा उत्पीड़न किया।'

वहीं एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा की - मैं एक दिन बाथरूम से बाहर आ रही थी, तभी जयसूर्या ने मुझे पीछे से गले लगा लिया और फिर जबरदस्ती किस करने लगे। इसके कुछ समय बाद एक्टर इडावेलू बाबू ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा रखने की बात कही थी।

वहीं मीनू मुनीर के आरोपों का मुकेश लगातार खंडन कर रहे हैं।उन्होंने अपनी सफ़ाई पेश करते हुए कहा था - मेरे और फिल्म उद्योग के अन्य सहयोगियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के जवाब में, मैं चल रही जांच का स्वागत करता हूं। सार्वजनिक डोमेन में चर्चा किए जा रहे आरोपों के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी जांच महत्वपूर्ण है। मुनीर ने पहले भी वित्तीय सहायता मांगी थी और उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया था। यह समूह, जो लगातार मुझे पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रहा था, अब इस मौके पर मेरे खिलाफ हो गया है।

बता दें कि हेमा समिति की रिपोर्ट में किए गए खुलासों के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।वैसे मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री कि किसी हाई प्रोफ़ाइल हस्ती के ख़िलाफ़ ये तीसरी प्राथमिकी है।इससे पहले एक्टर सिद्धीकी के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया था।वहीं डायरेक्टर रंजीत के ख़िलाफ़ भी बंगाल की एक एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज की है। मलयालम इंडस्ट्री में इन बड़े खुलासों से बवाल मच गया है।
Advertisement
Advertisement