Mamta Kulkarni 24 साल बाद लौटीं भारत, फैंस ने किया जोरदार स्वागत
अभिनेत्री ने बताया, “साल 2000 में भारत से बाहर की अपनी पूरी यात्रा को लेकर मैं बहुत भावुक हूं और अब ठीक 2024 में मैं यहां हूं और मैं वाकई बहुत खुश हूं। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं, मैं भावुक हूं। दरअसल, जब फ्लाइट लैंड हुई या फ्लाइट लैंड होने से पहले मैं अपने इर्द गिर्द देख रही थी। मैंने सालों बाद अपने देश को ऊपर से देखा और वो वक्त मेरे लिए खास था, मैं भावुक थी। मेरीआंखों में आंसू थे। मैंने जब अपना पैर इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर रखा तो मैं अभिभूत हो गई।
हालांकि, अभिनेत्री ने अपने भारत आने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। ‘वक्त हमारा है’ फेम ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री को क्रांतिवीर, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंदोलन और बाजी जैसी सफल फिल्में दीं।
ममता की 1995 में रिलीज शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल, राखी स्टारर करण अर्जुन 22 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई। राकेश रोशन के निर्देशन में तैयार फिल्म का ट्रेलर ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
Input : IANS