Lawrence Bishnoi से पंगा लेना Salman की Ex - Gf Somi को पड़ा भारी, मचा बवाल !
सोमी अली को सलमान का सपोर्ट करना पड़ा भारी पड़ गया है। सलमान का बचाव करते हुए लॉरेंस बिश्नोई को बेवकूफ बोल सोमी अली बुरी फँस गई हैं। दरअसल सोमी अली के बयान पर अब बिश्नोई समाज की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।दरअसल बिश्नोई महासभा के जोधपुर जिला अध्यक्ष नारायण डाबड़ी ने एक लीडिंग मीडिया चैनल से सोमी अली के बयान पर बातचीत की है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक़्त बुरे फंसे हुए हैं। एक्टर काफ़ी सालो से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। काला हिरण शिकार मामले की वजह से ल़ॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।सलमान और उनका परिवार इस वक़्त काफ़ी परेशान हैं। क्योंकि एक्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। उनकी जान पर ख़तरा बना हुआ हैं।हाल ही में इस मामले को लेकर सलमान खान की एक्स ग़र्लफ्रेंड सोमी अली ने भी लॉरेंस बिश्नोई को बेवकूफ बताते हुए उन्हें काफ़ी कुछ कहा था। सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई से नवंबर में मिलने की बात कही थी।इतना ही एक्ट्रेस ने कहा था की वो सलमान खान की जगह माफ़ी माँगने को भी तैयार हैं।
अब सोमी अली को सलमान का सपोर्ट करना पड़ा भारी पड़ गया है। सलमान का बचाव करते हुए लॉरेंस बिश्नोई को बेवकूफ बोल सोमी अली बुरी फँस गई हैं। दरअसल सोमी अली के बयान पर अब बिश्नोई समाज की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।दरअसल बिश्नोई महासभा के जोधपुर जिला अध्यक्ष नारायण डाबड़ी ने एक लीडिंग मीडिया चैनल से सोमी अली के बयान पर बातचीत की है।सोमी अली के माफ़ी मांगने वाले बयान पर उन्होंने कहा की - जिसने गुनाह किया है, उसी को माफी मांगनी चाहिए. मैं सोमी अली से यह पूछना चाहता हूं कि अगर सलमान खान को कोर्ट से सजा हुई तो उनकी जगह वह सजा काटेंगी.सलमान खान बिश्नोई समाज का दोषी है और अगर उसे समाज से माफी चाहिए तो खुद सामने आकर माफी मांगनी होगी. हो सकता है कि हमारे समाज के लोगों का आक्रोश कम हो जाए. ये मामला कोर्ट में चल रहा है और न्याय प्रक्रिया के तहत जो भी फैसला लिया जाएगा वो समाज के लोग स्वीकार कर लेंगे
तो देखा आपने सलमान के लिए बोलना सोमी अली को कितना भारी पड़ गया है। बिश्नोई महासभा के जोधपुर जिला अध्यक्ष नारायण डाबड़ी ने सीधा सीधा कह दिया है की क्या सलमान की जगह वो सज़ा काटेंगी।बता दें कि हाल ही में सोमी अली ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा था - ये गलत है. मैं इसलिए चाहती हूं कि लॉरेंस मुझसे बात करें. मैं उन्हें समझाऊंगी कि ये गलत है. मैं जब वहां आऊंगी नवंबर में वेकेशन पर तो मैं चाहूंगी कि देवेंद्र जो बिश्नोई गैंग के लीडर है उनसे बात करूं. क्योंकि लॉरेंस तो बेवकूफ हैं. जब मैं उसको ठीक कर दूंगी तो मैं सलमान के नाम पर उससे माफी मांगूगी. सलमान ने मुझे कहा था कि वो नहीं जानते थे कि वो ब्लैक बक को बिश्नोई समाज पूजता है. वो 80 एकड़ का लैंड है, वहां बहुत लोग जाते हैं. ऐसा तो है नहीं कि सिर्फ सलमान ही आजतक गए हैं, तो सिर्फ इन्हीं के पीछे क्यों पड़ा है. वो सिर्फ पब्लिसिटी चाहता है. सलमान अच्छा इंसान है.''
बता दें कि आरोप हैं की फ़िल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ने काला हिरण का शिकार किया था।हालांकि इस मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया था। हालांकि बाद में राजस्थान हाईकोर्ट से वो सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे। लेकिन काला हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई समाज का ग़ुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही तो सलमान ख़ान की जान पर ख़तरा और भी ज़्यादा मंडरा रहा है। मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की टाइट कर दी है। उनके घर के बाहर भी Security को तैनात कर दिया गया है।लॉरेंस बिश्नोई गैंग काफ़ी टाइम से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है।वो कई बार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है। कुछ महीनों पहले ही बिश्नोई गैंग के द्वारा सलमान खाम के घर के बाहर फ़ायरिंग भी की गई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।वहीं ई- मेल के ज़रिए भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेकिन अब सलमान का सपोर्ट कर सोमी अली बिश्नोई समाज के निशाने पर आ गई है। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ