Yogi से पंगा लेना Swara Bhakser को पड़ा मंहगा, अब माँग रहीं माफी !
स्वरा भास्कर ने जिस तरह से यूपी के सीएम योगी पर निशाना साघते हुए हिंदुओं और मराठाओं का अपमान किया था वो देश की जनता से बर्दाश्त नहीं हुआ था । एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था । एक यूजर ने तो यूपी के सीएम योगी को टैग करते हुए स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की माँग तक कर दी थी ।

स्वरा भास्कर अपने बेतुके बयानों की वजह से हमेशा ही लोगों के निशाने पर रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने फिल्म छावा का जिक्र करते हुए एक विवादित कमेंट किया था । जिस फिल्म की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ़ की । जिस फिल्म को मध्य प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है।जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। उसी पर स्वरा भास्कर ने विवादित कमेंट बवाल मचा दिया था ।स्वरा भास्कर ने देश में बढ़ रहे भगदड़ के मामलों की बजाए फिल्म छावा को तवज्जों देने पर समाज पर तंज कसते हुए कहा था की ऐसे लोग दिमाग़ और आत्मा से मरे हुए हैं।
स्वरा भास्कर के बयान पर मचा बवाल !
स्वरा भास्कर ने जिस तरह से यूपी के सीएम योगी पर निशाना साघते हुए हिंदुओं और मराठाओं का अपमान किया था वो देश की जनता से बर्दाश्त नहीं हुआ था । एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था । एक यूजर ने तो यूपी के सीएम योगी को टैग करते हुए स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की माँग तक कर दी थी ।
स्वरा भास्कर ने मांगी माफी !
वहीं अब मामला बढ़ता देख स्वरा भास्कर ने अपने बयान पर सफ़ाई दी है। इतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने अपने बयान के लिए मांफी भी मांगी है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर अपने विवादित बयान के लिए माफी माँग ली है। स्वरा भास्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - मेरे ट्वीट ने बहुत बहस और गलतफहमी पैदा की है. बिना किसी संदेह के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की बहादुर विरासत और योगदान का सम्मान करती हूं. खासकर सामाजिक न्याय और महिलाओं के प्रति सम्मान के उनके विचारों का.मेरा सीमित कहना यह है कि अपने इतिहास का महिमामंडन करना अच्छी बात है, लेकिन कृपया वर्तमान समय की गलतियों और विफलताओं को छिपाने के लिए अतीत के गौरव का दुरुपयोग न करें. ऐतिहासिक समझ का इस्तेमाल हमेशा लोगों को एकजुट करने के लिए किया जाना चाहिए, न कि बांटने और मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए.”
स्वरा भास्कर ने पोस्ट में आगे लिखा की - “अगर मेरे पहले के ट्वीट से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मुझे खेद है.. किसी भी अन्य गौरवान्वित भारतीय की तरह, मुझे भी अपने इतिहास पर गर्व है. हमारा इतिहास हमें एकजुट करना चाहिए और हमें बेहतर और अधिक समावेशी भविष्य के लिए लड़ने की ताकत देनी चाहिए."
अब जिस तरह से स्वरा भास्कर के तेवर ढीले पड़ गए हैं, उसके बाद से ही ऐसी चर्चा हो रही है की स्वरा भास्कर सीएम योगी से पंगा लेना नहीं चाहती हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग सीएम योगी से एक्ट्रेस के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की माँग कर रहे थे । वहीं इस बीच स्वरा ने अपनी दूसरी पोस्ट जारी कर अपने विवादित पोस्ट के लिए माफी माँग ली है।
14 फरवरी को रिलीज़ हुई छावा !
बता दें कि हाल ही में विक्की कोशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा रिलीज़ हुई है। 14 फरवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में विक्की कोशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है । वहीं फिल्म के सीन को लेकर स्वरा भास्कर ने कुछ ऐसा कह दिया था की जिसकी वजह से बवाल मच गया था। दरअसल फिल्म के सीन में मुगलों द्वारा संभाजी महाराज को यातनाएं देते दिखाया गया है। जिस पर जनता का इमोशनल रिएक्शन भी सामने आ गया था।
बता दें कि स्वरा भास्कर भगदड़ों में हुई मौतों पर हिंदुओं के एक काल्पनिक यातना दृश्य से अधिक क्रोधित होने के लिए ऐसी सोसाइटी दिमाग और आत्मा से मरी हुई बताया था । उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म छावा और महाकुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का जिक्र किया, लेकिन कोई विशेष जिक्र नहीं किया था ।
स्वरा के इस बयान पर बयान पर मचा था बवाल !
स्वरा भास्कर ने अपने X अकाउंट पर लिखा था - एक ऐसा समाज जो भगदड़ और मिस मैनेजमेंट, भयानक मौतों के बाद लाशों को बुलडोजर से उठाए जाने की बजाए एक फिक्शनल फिल्म में हिंदुओं के साथ 500 साल पहले हुई यातनाओं से ज्यादा क्रोधित है, ऐसी सोसाइटी दिमाग और आत्मा से मरी हुई है।
स्वरा भास्कर की इस पोस्ट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था है। किसी ने स्वरा की मानसिक स्थिती पर सवाल उठा दिए थे। तो कोई कह रहा है की हिंदू फोबिया का लक्षण साफ़ दिख रहा है। लोगों ने जमकर स्वरा पर गुस्सा जाहिर किया था । हालांकि अब एक्ट्रेस के तेवर ढीले पड़ गए हैं और उन्होंने अपने बयान के लिए माफी माँग ली है।
बताते चलें की विक्की कौशल की छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।