Mika Singh ने दिया ऐसा बयान, Bipasha Basu ने जमकर लताड़ा !
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने बिपाशा बासू पर निशाना साधते हुए उनके बेरोजगार होने की वजह उनके कर्मों को बताया था । दरअसल कुछ सालों पहले मीका सिंह ने विक्रम भट्ट के साथ मिलकर डेंजरस नाम की एक वेब सीरीज़ बनाई थी । इस सीरीज़ को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया था। इस सीरिज़ में बिपाशा बासू और उनके पति करण सिंह ग्रोवर नज़र आए थे। मीका सिंह ने अब बताया है की बिपाशा ने शूटिंग के दौरान काफी परेशान किया और ड्रामा किया था ।इतना ही नहीं सिंगर ने ये भी बताया है की बिपाशा और करण की वजह से उन्हें काफी नुक़सान भी हुआ था ।

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बिपाशा बासू सालों से फिल्मों से दूर हैं, एक्ट्रेस ने काफी टाइम से किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। वहीं बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में बिपाशा बासू को का ना मिलने पर तंज कसा था । सालों से मीका सिंह और बिपाशा के बीच 36 का आंकड़ा है।
मीका सिंह ने बिपाशा पर साधा निशाना !
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने बिपाशा बासू पर निशाना साधते हुए उनके बेरोजगार होने की वजह उनके कर्मों को बताया था । दरअसल कुछ सालों पहले मीका सिंह ने विक्रम भट्ट के साथ मिलकर डेंजरस नाम की एक वेब सीरीज़ बनाई थी । इस सीरीज़ को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया था। इस सीरिज़ में बिपाशा बासू और उनके पति करण सिंह ग्रोवर नज़र आए थे। मीका सिंह ने अब बताया है की बिपाशा ने शूटिंग के दौरान काफी परेशान किया और ड्रामा किया था ।इतना ही नहीं सिंगर ने ये भी बताया है की बिपाशा और करण की वजह से उन्हें काफी नुक़सान भी हुआ था ।
अब मीका सिंह ने बिपाशा को काम न मिलने पर तंज कसते हुए काफी कुछ कहा है । एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मीका सिंह ने बिपाशा पर तंज कसते हुए कहा की - पिछले कई सालों से वो बिना काम के घर बैठे हैं. ये सिर्फ उनके ही कर्मों का फल है, क्योंकि जब मैंने उनके साथ काम किया था. तो उन्होंने बहुत ड्रामे किए थे. उनकी वजह से मेरी फिल्म का बजट 4 करोड़ से 15-15 करोड़ हो गया था. लेकिन फिर भी उनके नखरे कम नहीं हुए थे. जैसे-तैसे मैंने उनके साथ वो फिल्म बनाई थी. फिर कोविड की वजह से वो ठीक से चल भी नहीं पाई."
बिपाशा ने मीका पर किया पलटवार !
अब मीका सिंह के इस बयान के बाद बिपाशा वासू ने भी पलटवार किया है। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। हांलाकि एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है। उसे लोग मीका सिंह से ही जोड़कर देख रहे है। बिपाशा ने लिखा - "टॉक्सिक लोग बवाल करते हैं, दूसरों पर उंगलियां उठाते हैं, दूसरों पर आरोप लगाते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते हैं. टॉक्सिसिटी और नेगेटिविटी से दूर रहो. भगवान सबका भला करे, दुर्गा दुर्गा!"
अब बिपाशा के इस बयान को मीका सिंह से ही जोड़कर देखा जा रहा है। जिस तरह से बिपाशा ने कहा है की टॉक्सिक लोग बवाल करते हैं, दूसरों पर उंगलियां उठाते हैं, दूसरों पर आरोप लगाते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते हैं, उनकी की इन बातों से ऐसा ही लग रहा है की उन्होंने मीका सिंह पर ही पलटवार किया है।
साल 2001 में फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया
बता दें कि साल बिपाशा बासू ने साल 2001 में फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इसके बाद एक्ट्रेस ने कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया । बिपाशा ने राज, धूम 2, रेस , पेज 3 , बचना ऐ हसीनों जैसी फिल्मों के ज़रिए लोगो का दिल जीता है। लेकिन बीते 10 सालों से बिपाशा किसी भी बड़ी फिल्म में नहीं दिखाई दी हैं। वो आखिरी बार साल 2015 में फिल्म ALONE में दिखाई दी थी । जो की बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ्लॉफ साबित हुई थी । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिपाशा के इस बयान पर मीका सिंह किस तरह से रिएक्ट करते हैं ।