Advertisement

Salman के लिए Lawrence Bishnoi से Mika Singh ने लिया पंगा, मां - बहन पर उतर आए !

हाल ही में सोमी अली ने सलमान खान का सपोर्ट करते हुए लॉरेंस बिश्नोई को बेवकूफ बता दिया था। वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सलमान को बिश्नोई समाज से माफ़ी माँगने की सलाह दी है। इसके अलावा राखी सावंत ने लॉरेंस बिश्नोई से सलमान की ख़ुद मांफी मांगने की बात कही थी।वहीं बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मीका सिंह ने सलमान खान का समर्थन किया है। दरअसल मीका ने सलमान का सपोर्ट करते हुए लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दे डाली है।
Salman के लिए Lawrence Bishnoi से Mika Singh ने लिया पंगा, मां - बहन पर उतर आए !
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान खान की जान पर ख़तरा मंडराया हुआ है। सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। बढ़ती धमकियों को देखते हुए एक्टर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।वहीं बॉलीवुड  कई हस्तियाँ भी सलमान और लॉरेंस बिश्नोई के  मामले अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में सोमी अली ने सलमान खान का सपोर्ट करते हुए लॉरेंस बिश्नोई को बेवकूफ बता दिया था। वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सलमान को बिश्नोई समाज से माफ़ी माँगने की सलाह दी है। इसके अलावा राखी सावंत ने लॉरेंस बिश्नोई से सलमान की ख़ुद मांफी मांगने की बात कही थी।


वहीं बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मीका सिंह ने सलमान खान का समर्थन किया है। दरअसल मीका ने सलमान का सपोर्ट करते हुए लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दे डाली है। मीका सिंह ने सलमान के लिए लॉरेंस बिश्नोई से पंगा ले लिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर मीका सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें वो फ़िल्म शूटआउट एट लोखंडवाला का अपना हिट गाना ए गणपत गाते हुए दिख रहे हैं। अब इसी गाने के कुछ बोल सलमान खान को dedicate करके उन्होंने एक संदेश मैसेज दिया है।

दरअसल मीका सिंह ने एक लाइव स्टेज शो के दौरान सलमान का सपोर्ट करते हुए कहा की - ‘सलमान खान के लिए एक लाइन है कि भाई हूं मैं भाई, तू फिक्र ना कर, उसकी मां की, उसकी बहन की, जो देखे इधर. सबको देख लूंगा, तुम्हारे आगे जो भी आएगा मैं उसे संभाल लूंगा।

बता दें कि सलमान के लिए सपोर्ट दिखाकर मीका सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पंगा ले लिया है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं की मीका सिंह ने ऐसा बयान देकर ख़ुद के पैर कुल्हाड़ी मार ली है।लोग अब मीका सिंह के लिए चिंतत दिख रहे हैं…एक यूज़र ने लिखा - Apne pair me kulhadi marna isko bolte hai ..

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - विनाश काल विपरीत बुद्धि...!!!

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Iske din pure ho gye

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Agli goli kaha jayegi pata chal hi gaya hoga

तो देखा आपने लोग अब मीका सिंह के लिए चिंता जता रहे हैं, जिनके बयान से ल़ॉरेस बिश्नोई ग़ैग को बुरा लग सकता हैं , बता दें कि कुछ दिनों पहले Facebook पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था की सलमान खान की मदद करने वाले अपना हिसाब किताब लगा के रखना….वायरल हो रही पोस्ट में लिखा था - "सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया. जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू ."

बता दें कि काला हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई समाज सलमान को लेकर नाराज़ है। यही वजह है की ल़ॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा है।कई बार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश भी की चुकी है। कुछ महीनों पहले ही बिश्नोई गैंग के द्वारा सलमान खाम के घर के बाहर फ़ायरिंग भी की गई थी। वहीं ई- मेल के ज़रिए भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।यही वजह है की अब सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। वैसे जिस तरह से मीका सिंह ने सलमान के लिए ल़ॉरेंस बिश्नोई गैंग से पंगा लिया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है।
Advertisement
Advertisement