Modi ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री की शपथ, Bollywood ने कही ऐसी बातें
बॉलीवुड ने दी पीएम मोदी को बधाई
अजय देवगन ने अपने X अकाउंट पर लिखा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से निर्वाचित होने के लिए बधाई। अपनी बुद्धि और करुणा के साथ भारत को समृद्धि और महानता की ओर ले जाने में निरंतर सफलता की कामना करता हूं।"
अजय देवगन के अलावा परेश रावल ने भी मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है।परेश रावल ने अपने X अकाउंट पर लिखा - भारतीय जनता हमारे आदरणीय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के इस ऐतिहासिक मौक़े पर हार्दिक शुभकामनाएँ देती हैं । एक बात याद रखीयेगा की जनता आपसे बहोत प्यार करती है तो वो सिर्फ़ तीन तक नहीं गिनेंगी आगे भी गिनती रहेंगी ।जय हो । जयकार हो।
वहीं बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद और एक्टर अरूण गोविल ने लिखा - आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई।
वहीं अनुपम खेर ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा - भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा।ये तो ख़ास है ही है।परंतु उससे बड़ी और ख़ास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री same to same है।आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा!!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी।जय हो! जय हिन्द!
इसके अलावा टीवी एक्ट्रस और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं रूपाली गांगुली ने लिखा - देश के सर्वोच्च पद की शपथ लेने के लिए युगपुरुष को हार्दिक बधाई केवल आप ही करुणामय और आक्रामक तरीके से भारत और भारतीयों को प्रगति और कद के युग में ले जा सकते हैं।मैं एक मोदी भक्त के रूप में हमेशा गौरवान्वित महसूस करता हूं।
वहीं सुनील शेट्टी ने लिखा - माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई। मैं कामना करता हूं कि आपके नेतृत्व में शक्ति और बुद्धिमत्ता बनी रहे और आप भारत को अधिक समृद्धि और एकता की ओर ले जाएं।
इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने लिखा - माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएँ आप अपने कुशल नेतृत्व से हमारे देश को और ऊँचाइयों पर लेकर जाएँ, ऐसी ईश्वर से कामना करते हैं।
वहीं सोनू सूद ने लिखा - आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा ।
बता दें कि इन स्टार्स के अलावा भी कई लोगों ने पीएम मोदी को बधाई दी है।अक्षय कुमार और शाहरूख खान ने भले ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट ना की हो, लेकिन दोनों ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर अपनी ख़ुशी जाहिर की थी।बताते चले की 19 अप्रेल से लेकर 1 जून तक, 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के मतदान किए गए थे।वहीं 4 जून को नतीजे सामने आए थे, जहां नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने 293 सीटें हासिल की थी।वहीं इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली थी।देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कमान संभाल ली है।