Modi ने तीसरी बार संभाली PM की कमान, Kapil Sharma ऐसी बात बोलकर बुरे फंस गए
कपिल शर्मा का लोगों ने उड़ाया मज़ाक
लोग जमकर कपिल शर्मा की चुटकी ले रहे हैं।बता दें कि ये वही कपिल शर्मा है जिन्होंने एक टाइम पर पीएम मोदी के अच्छे दिन आएँगे वाले बयान पर सवाल उठाते हुए कहा था की - मैं पिछले 5 सालों से 15 करोड़ रुपये टैक्स दे रहा हूं, फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी ऑफिस को 5 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ रही है. ये हैं आपके अच्छे दिन।
अपने इस ट्वीट की वजह से कपिल शर्मा काफ़ी ट्रोल हुए थे।हालाँकि बाद में कपिल शर्मा ने खुलासा किया था की उन्होंने ये ट्वीट नशे में किया था, इसका खुलासा उन्होंने Netflix के शो आई एम नॉट डन येट में किया था।कपिल ने बताया था की- मैं मॉलदीव्स निकला फटाफट. मैं वहां पर 8-9 दिन रहा. जैसे मैं वहां पहुंचा मैंने कहा मुझे ऐसा रूम दो जहां पर इंटरनेट ना हो. वो कहते हैं आप शादी करके आए हो तो मैंने कहा नहीं मैं ट्वीट करके आया हूं. आप यकीन नहीं करेंगे, मैं जितने दिन भी वहां रहा हूं मेरा 9 लाख रुपया खर्चा हुआ. मेरी जिंदगी भर की पढ़ाई-लिखाई पर इतना पैसा नहीं खर्चा हुआ जितना मैंने वो लाइन लिखकर खर्चा करवा लिया.'
कपिल ने आगे कहा, 'मैं सीरियसली...मैं ट्विटर पर केस करना चाहता हूं, क्योंकि ट्विटर वाले लिख देते हैं ना कभी कभी किसी पॉलिटिशियन के ट्वीट में नीचे लिख देते हैं ना मैन्युप्लेटेड ट्वीट. तो मेरे नीचे भी लिखदेते हैं, ड्रंक ट्वीट, जस्ट इग्नोर हिम. मेरे पैसे बच जाते. मुझे ना हमारी कंट्री का ये सिस्टम समझ नहीं आता कि अगर मैंने कोई बात रात को की है, तो आप भी मेरे साथ रात को बात करो और बात खत्म करो.'
अब वही कपिल शर्मा मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई देकर लोगों के निशाने पर आए गए हैं।यही वजह है की लोग अब पूछ रहे हैं की उन्होंने ये पोस्ट नशे में किया है या नहीं।वैसे पीएम मोदी के अच्छे दिन आएँगे वाले बयान पर सवाल उठाने वाले कपिल शर्मा इस हरकत के लिए अपने शो पर ही पीएम मोदी से माफ़ी माँग चुके हैं,हालांकि अपनी इस पोस्ट की वजह से वो हर बार लोगों के निशाने पर आ जाते हैं।