Mr Beast के Fan निकले बड़े बड़े Bollywood Stars, अमेरिकन यूट्यूबर से मिलकर हुए खुश !
बता दें कि फ़िलहाल दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट भारत आए हुए हैं, दरअसल मिस्टर बीस्ट अपने चॉकलेट ब्रांड फीस्टेबल को लॉन्च करके के लिए इंडिया आए हुए हैं, मिस्टर बीस्ट की चॉकलेट ब्रांड फीस्टेबल के लॉन्च का इवेंट मुंबई में ही होस्ट किया गया था। जिसमें बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी ।
अमेरिकन यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उर्फ़ मिस्टर बीस्ट पूरी दुनिया में फ़ेमस हैं, सबसे बड़ी बात तो ये है की बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ और उनके बच्चे भी मिस्टर बीस्ट के फैंस हैं, मिस्टर बीस्ट से मिलने के लिए हाल ही में कई बॉलीवुड हस्तियाँ अपने बच्चों के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थी।
बता दें कि फ़िलहाल दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट भारत आए हुए हैं, दरअसल मिस्टर बीस्ट अपने चॉकलेट ब्रांड फीस्टेबल को लॉन्च करके के लिए इंडिया आए हुए हैं, मिस्टर बीस्ट की चॉकलेट ब्रांड फीस्टेबल के लॉन्च का इवेंट मुंबई में ही होस्ट किया गया था। जिसमें बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी ।
बता दें कि मिस्टर बीस्ट ने भारत आते ही लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल यूट्यूबर ने अपने जैंटलमैन बिहेवियर से जनता का दिल जीत लिया. मिस्टर बीस्ट ने पैपराजी से लेकर एयरोपोर्ट पर फैंस संग सेल्फी लेने तक सबका दिल जीत लिया।हाल ही में मिस्टर बीस्ट ने मुंबई की ऑटो राइड का मजा भी लिया..सोशल मीडिया पर यूट्यूबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो मुंबई की सड़कों पर ऑटो में सफर करते दिखाई दे रहे हैं।वहीं इवेंट के दौरान मिस्टर बीस्ट से मिलने बॉलीवु़ड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ पहुँची थी।इस दौरान करीना कपूर खान और सैफ़ अली खान अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ इस इवेंट में पहुँचे थे। वायरल हो रहीं तस्वीरें और वीडियो में साफ़ दिख रहा है की तैमूर और जेह मिस्टर बीस्ट से मिलने के लिए काफ़ी बेताब दिख रहे हैं।वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है की जहां करीना बड़े बेटे तैमूर और सैफ़ जेह को संभलाते दिखाई दिए थे।
वहीं इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुद्रा और बेटे Viaan के साथ इस इवेंट में पहुँची थी । शिल्पा शेट्टी , राज और viaan ने इस दौरान मिस्टर बिस्ट के साथ फ़ोटोज़ भी खींचवाई थी। इस इवेंट में शिल्पा व्हाइट कलर की लॉन्ग ड्रेस में पहुँची थी. वहीं उनके बेटे viaan ब्लू हुडी और डेनिम में नज़र आए थे। इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा - ब्यूटी एंड मिस्टर बीस्ट विद लिटिल बीस्ट."
इस दौरान जेनेलिया भी अपने दोनों बेटों के साथ मिस्टर बीस्ट से मिलने पहुँची थी। वहीं उनके बेटों ने मिस्टर बीस्ट के ऑटोग्राफ़ भी लिए।इतना ही नहीं इस इवेंट में मलाइका अरोड़ा भी अपने बेटे अरहान खान के साथ पहुँची थी। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि मिस्टर बीस्ट की इंडिया में भी काफ़ी अच्छी खासी Fan Following है। फिलहाल वो कुछ दिनों के लिए इंडिया के दौरे पर ही हैं।बड़े बड़े influencer दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर से मिल रहे हैं।