दोनों बहुओं के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे Mukesh Ambani, सादगी ने जीता दिल !
इन दिनों हर तरफ़ गणपति बप्पा की धूम मची हुई है। बॉलीवुड स्टार्स लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुँच रहे हैं। वहीं हाल ही में मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और दोनों बहुओं श्लोका और राधिका के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे थे।इस दौरान अंबानी की सादगी ने सबका दिल जीत लिया।