Kapil Sharma के शो पर भड़के Mukesh Khanna , ऐसा बयान देकर मचा दिया बवाल !
मुकेश खन्ना ने कपिल को असभ्य और उनके शो वल्गर बता दिया है।बता दें कि साल 2020 में मुकेश खन्ना को कपिल शर्मा के शो में आने का मौक़ा मिला था।लेकिन मुकेश खन्ना ने कॉमेडियन कपिल के शो में आने से मना कर दिया था।एक्टर ने तब कपिल के शो को वल्गर और फूहड़ बताया था।वहीं अब मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से कपिल शर्मा पर ग़ुस्सा जाहिर किया है।
शक्तिमान और भीष्म पितामह का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीतने वाले मुकेश खन्ना हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। एक्टर अपने बेबाक़ बयानों के लिए जाने जाते है।वो हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। वहीं अब मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा पर निशाना साधा है। दरअसल मुकेश खन्ना ने कपिल को असभ्य और उनके शो वल्गर बता दिया है।बता दें कि साल 2020 में मुकेश खन्ना को कपिल शर्मा के शो में आने का मौक़ा मिला था।लेकिन मुकेश खन्ना ने कॉमेडियन कपिल के शो में आने से मना कर दिया था।एक्टर ने तब कपिल के शो को वल्गर और फूहड़ बताया था।वहीं अब मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से कपिल शर्मा पर ग़ुस्सा जाहिर किया है।
कपिल के शो पर भड़के मुकेश खन्ना !
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना से पूछा गया की वो क्यों कपिल शर्मा और बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।इस पर अपनी राय रखते हुए मुकेश खन्ना ने खुलकर बात की।एक्टर ने दो वाक़या बताते हुए अपनी बात का जवाब दिया।एक्टर ने कहा की - कपिल एक शानदार कॉमेडियन, इसमें कोई दोराय नहीं। बस मेरी वाइब्रेशन्स उनके साथ मैच नहीं करती हैं। मैंने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से ये बात कही भी कि मैं कपिल शर्मा के साथ कम्फर्टेबल महसूस नहीं करता हूं। मुझे दोनों ही शो काफी वल्गर लगते हैं।कॉमेडी सर्कस में ये लोग एक स्किट परफॉर्म करते थे। कपिल ने उसमें 'शक्तिमान' का कॉस्ट्यूम पहना। कपिल के सामने एक लड़की थी। साइड में एक बेड रखा था। मैंने कहा कि ये क्या तरीका है। हमने इस किरदार को इतने अच्छे से बनाया और तुम बेड के पास 'शक्तिमान' का कॉ्ट्यूम पहनकर क्या दिखाना चाह रहे हो। आप ये सब सिर्फ कॉमेडी के लिए कर रहे हो। मैं कृष्णा को कॉल की और पूछा।उसने कहा कि ये एक्ट वो करने वाला था। पर फिर कपिल ने इसे किया।
मुकेश शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की - मैं और कपिल एक साथ एक ही इवेंट में आए। कपिल ने उस समय अपने करियर की शुरुआत की ही थी। कपिल, मेरे बराबर में 15-20 मिनट तक बैठा रहा और उसने मुझे ग्रीट तक नहीं किया।उसने अपना अवॉर्ड लिया और चला गया। कपिल मुझे बहुत असभ्य लगता है। जब कोई इस तरह बर्ताव करता है तो वो अपनी इज्जत गंवा चुका होता है। आप खुद को इतना बड़ा क्या ही समझते हो?"
तो देखा आपने मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से कपिल शर्मा और उनके शो की आलोचना की है। बता दें कि मुकेश खन्ना का ये बयान ऐसे समय पर आया है। जब कपिल का शो एक बार फिर स्ट्रीम हो गया है। दरअसल 21 सितंबर से कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा का शो का दूसरा सीज़न शुरू हो गया है।जिसे Netflix पर स्ट्रीम किया जा रहा है, कपिल के शो का नया सीज़न जहां कुछ लोगों को पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोगों को ये ख़ास पसंद नहीं आ रहा है। कपिल के शो में एक बार फिर से सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है।
बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर कई स्टार्स हर हफ़्ते शिरकत करते हैं। ज़्यादातर स्टार्स अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने इस शो पर आते हैं। शो के दौरान सभी लोग काफ़ी मस्ती करते हैं।इस दौरान शो पर आए कई स्टार्स भी बड़े बड़े खुलासे भी करते हैं। बताया जा रहा है की कपिल शर्मा को इस शो के लिए काफ़ी अच्छी खासी फ़ीस मिल रही है। मीडिया रिपोट्स की माने तो वो एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रूपये वसूल रहे हैं।वैसे जिस तरह से मुकेश खन्ना ने कपिल के शो पर ग़ुस्सा निकाला है। उसने सभी को चौंका दिया है। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।