Advertisement

Gadar 3 में काम करने पर Nana Patekar ने दिया बड़ा बयान, बोले - अब सनी देओल मुझे पीटेगा तो…

मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चाएँ भी हो रही हैं की डायरेक्टर अनिल शर्मा जल्द ही गदर 3 पर काम शुरू करने वाले हैं,इतना ही नहीं ये भी सुनने में आ रहा है की ग़दर 3 में नाना पाटेकर भी विलेन के रोल में नज़र आने वाले हैं। वहीं अब इस तरह की खबरों पर नाना पाटेकर ने चुप्पी तोड़ी है। दरअसल एक्टर ने अब खुलासा किया है की वो गदर 3 में विलेन का रोल निभाएँगे या नहीं।
Gadar 3 में काम करने पर Nana Patekar ने दिया बड़ा बयान, बोले - अब सनी देओल मुझे पीटेगा तो…
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं। वहीं इस हफ़्ते एक्टर की फ़िल्म वनवास रिलीज़ हुई है,जो लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म वनवास में नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम रोल में नज़र आए हैं। 
वहीं मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चाएँ भी हो रही हैं की डायरेक्टर अनिल शर्मा जल्द ही गदर 3 पर काम शुरू करने वाले हैं,इतना ही नहीं ये भी सुनने में आ रहा है की ग़दर  3 में  नाना पाटेकर भी विलेन के रोल में नज़र आने वाले हैं। वहीं अब इस तरह की खबरों पर नाना पाटेकर ने चुप्पी तोड़ी है। दरअसल एक्टर ने अब खुलासा किया है की वो गदर 3 में विलेन का रोल निभाएँगे या नहीं। इतना ही नहीं इस दौरान नाना पाटेकर ने सनी देओल का ज़िक्र करते हुए अपनी बात कही है ।

बता दें कि नाना पाटेकर ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बात की है। जब एक्टर से ग़दर 3 में विलेन का रोल करने पर सवाल किया गया तो एक्टर ने जवाब देते हुए कहा - 'अब सनी देओल मुझे पीटेगा तो देख पाओगे? नहीं ना, तो बस यही जवाब है. सनी देओल मुझे स्क्रीन पर पटक-पटककर मारे अच्छा नहीं लगेगा.' 

वहीं इस दौरान नाना पाटेकर से सवाल किया गया कि वह हीरो और विलेन सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर अच्छी लगेगी? इस सवाल के जवाब पर नाना पाटेकर ने कहा की - , 'नहीं जमेगी. सनी देओल के साथ काम करने की बात रही तो कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो हम जरूर साथ में काम करेंगे.’

वहीं गदर 3 की कहानी कैसी होनी चाहिए इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा की -कहानी कुछ उस तरह की होनी चाहिए कि मैं वहां का हूं, वो यहां का है. लड़ाई-झगड़े का मसला ना हो. इस पर हम कभी बात करेंगे.

बता दें कि ग़दर 2 साल 2023 में  11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी । इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी । सालो से लोग ग़दर 2 का इंतजार कर रहे थे । यही वजह है की सनी देओल की इस फ़िल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब की दीवानी देखने को मिली थी । 100 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी । इस फ़िल्म के साथ अक्षय कुमार की फ़िल्म oh my god 2 भी रिलीज हुई थी । हालांकि ये फिल्म गदर 2 का मुकाबला नहीं कर पाई थी । 

फिल्म गदर का पहला पार्ट 15 जून  2001 में रिलीज हुआ था । जिसे काफी पसंद किया गया था । व़ॉर ड्रामा बेस्ड इस फिल्म को इतना ज्यादा पसंद किया गया था, इसके दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे । फिल्म में सनी देओल के साथ साथ अमिषा पटेल , उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अबम रोल में नजर आए थे। वैसे नाना पाटेकर के इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया है। 

Advertisement
Advertisement