Nargis Fakhri की बहन आलिया गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का लगा आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, जो अपनी फिल्मों और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं, अब एक बेहद गंभीर कारण से सुर्खियों में हैं। उनकी बहन, आलिया फाखरी, पर न्यूयॉर्क के क्वींस में अपने पूर्व प्रेमी के घर में आग लगाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। ये मामला एक चौंकाने वाली घटना के रूप में सामने आया है, और आलिया को कई गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रोसीक्यूटर का कहना है कि 43 साल की आलिया फाखरी ने 23 नवंबर को क्वींस में एक घर के गैराज में जानबूझकर आग लगा दी, जिससे उसके एक्स बॉयफ्रेंड 35 साल के एडवर्ड जैकब्स और उसके दोस्त 33 साल के अनास्तासिया एटियेन की मौत हो गई। आरोप है कि आलिया ने ये कदम उस वक्त उठाया जब एडवर्ड ने उसे ये साफ कर दिया कि वो अब उससे अपने रिश्ते को सुधारने के लिए तैयार नहीं है।
क्या नरगिस की बहन ने की हत्या?
आलिया पर फर्स्ट डिग्री मर्डर, सेकेंड डिग्री मर्डर और आग लगाने के आरोप लगाए गए हैं। क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस ने बताया कि आलिया की अगली अदालत में पेशी 9 दिसंबर को होगी। आरोप के मुताबिक, वो सुबह 6:20 बजे बिल्डिंग पर पहुंची और आग लगाने से पहले चिल्लाते हुए बोली, "तुम सब आज मर जाओगे।"
जब आग लगी, तो दोस्त अनास्तासिया ने एडवर्ड को जलती इमारत से बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों को धुएं और आग की वजह से दम घुटने और जलने के कारण जान गंवानी पड़ी। क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने कहा, "आलिया ने जानबूझकर आग लगाकर दो लोगों की जान ली।"
जैकब्स की मां का बयान
एडवर्ड जैकब्स की मां, जेनेट ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए बताया कि उनका बेटा एक साल पहले आलिया से रिश्ता खत्म कर चुका था और वो उससे दूर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आलिया ने उसकी बात नहीं मानी। उन्होंने कहा, "वह उसे बार-बार कह रहा था कि उसे अकेला छोड़ दे, लेकिन आलिया उसकी बात नहीं मान रही थी।"
फाखरी की मां का बयान
आलिया की मां ने इस घातक आगजनी में अपनी बेटी के शामिल होने की बात को नकारते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि आलिया किसी की हत्या कर सकती है। वह हमेशा सबका ख्याल रखने वाली इंसान रही है।" उन्होंने न्यूयॉर्क डेली न्यूज से कहा, "वह कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।"
बता दें आलिया फिलहाल न्यूयॉर्क की सबसे बड़ी जेल, रिकर्स आइलैंड में बंद है और उसने सभी आरोपों से इनकार किया है। अगर उसे इन गंभीर आरोपों में दोषी ठहराया जाता है, तो उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।इसके अलावा बता दें इंडिया टुडे से मिली जानकारी के अनुसार, नरगिस फाखरी और उनकी बहन आलिया के बीच पिछले 20 सालों से कोई संपर्क नहीं हुआ है। एक करीबी सूत्र ने ये कन्फर्म किया कि दोनों के बीच कोई बातचीत या कॉन्टेक्ट नहीं रहा है और नरगिस को अपनी बहन के इस हालात के बारे में मीडिया के जरिए ही पता चला है।