भारत में डरने वाले Naseeruddin ने पाकिस्तान पर लुटाया प्यार, लोगों ने सबक सिखा दिया !
नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपनी वेब सीरीज़ आईसी 814 द कंधार हाईजैक को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस सीरीज़ में एक्टर ने अहम रोल निभाया है। नसीरुद्दीन शाह की इस सीरीज़ पर विवाद हो रहा है।इस वेब शो में आंतकियों के हिंदू नाम को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था। इस शो में दो आतंकियों के कोड नेम भोला और शंकर दिखाए थे। जिस पर काफ़ी बवाल हुआ था। हालाँकि बाद में नेटफ्लिक्स ने इसके डिस्क्लेमर में बदलाव किए थे।
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह हमेशा ही अपने बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर जाते हैं। कई बार वो हिंदू विरोधी बयान देकर अपनी फ़ज़ीहत करवा चुके हैं।अब नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं और लोग उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हैं।बता दें कि नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपनी वेब सीरीज़ आईसी 814 द कंधार हाईजैक को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस सीरीज़ में एक्टर ने अहम रोल निभाया है। नसीरुद्दीन शाह की इस सीरीज़ पर विवाद हो रहा है।इस वेब शो में आंतकियों के हिंदू नाम को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था। इस शो में दो आतंकियों के कोड नेम भोला और शंकर दिखाए थे। जिस पर काफ़ी बवाल हुआ था। हालाँकि बाद में नेटफ्लिक्स ने इसके डिस्क्लेमर में बदलाव किए थे।
पाकिस्तान पर प्रेम लुटा कर बुरे फंसे नसीरुद्दीन शाह !
वहीं हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने आईसी 814 द कंधार हाईजैक की Press conference में 1999 की इस सच्ची घटना के बारे में बात की।एक्टर ने घटना को याद करते हुए बताया था की उन्हें इस्लामोफोबिया की लहर का डर सताने लगा था।एक्टर ने इस वेब शो की Press conference में कहा था - जब ये घटना घटी, तब मेरी उम्र करीब 50 साल थी. मुझे याद है कि मैं बहुत चिंतित था, क्योंकि मुझे लगा कि इससे इस्लामोफोबिया की एक और लहर उठ सकती है. किस्मत से ऐसा नहीं हुआ. मैं इस बात को लेकर बहुत परेशान था कि आगे क्या होने वाला है. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं ऐसा क्यों महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन था कि उस समय यात्री और पायलट ने बहुत मुश्किल घड़ियों का सामना किया होगा'.
इस बयान के बाद से ही नसीरुद्दीन शाह को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं इस बीच लोगों ने एक्टर का पूराना वीडियो वायरल कर दिया है। जिसमें वो पाकिस्तान में दिख रहे हैं और एक्टर ये कहते दिख रहे हैं की वहाँ उन्हें जो मोहब्बत मिलती है उनके पास इसके लिए कोई अल्फ़ाज़ नहीं है। एक्टर ने ये तक कहा था की उन्हें पाकिस्तान में डर नहीं लगता और उन्हें यहां घर जैसा लगता है।पाकिस्तान के वायरल वीडियो में एक्टर कहते दिख रहे हैं - यहां पर जो मोहब्बत मिलती है इसके लिए मेरे पास कोई अल्फाज़ नहीं है, जिस कदर मुझे यहां प्यार मिलता है मुझे यहां कोई डर नहीं लगता है। यहां पर आने के बाद लोगों का प्यार मिलने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मैं घर आया हूं।’
अब नसीरुद्दीन शाह के इस वीडियो को देख लोगों को ग़ुस्सा आ गया है।लोग सोशल मीडिया पर एक्टर की लताड़ लगा रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा की - कोई इसकी घर वापसी करदो! दो देशों का भला होगा। कैसे होगा बताइए तो।
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - नसीरुद्दीन shah ko पाकिस्तान bhej diya jaye
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा की - Ye do chehre hai...ek isko pakistan me acha lagta hai...dusra isko india me Darr lagta hai..khaa Bharat ka Raha hai gaa pakistan ki Raha hai...
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Simple hai.. Pakistan me ghar ka feeling hai tho... Pakistan me kyu nahi rehthe citizenship lekar... Itne saal beetgaye.. India me paise बनाते बनाते.. Ab तो jaao bhai ghar vaapis
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Ye kabhi bhi vishwaas ke layak nahi ho sakte, farzi ehsaan faramosh...inhi ki bhasha me
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Then he should stay in Pakistan forever' Mera bas chale in sabko esi jagah bhej du jaha Pani bhi na mile
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Chalo achi baat hai, uncle ji niklo phir yaha se. Bass jao apne des pak mein
तो देखा आपने लोग किस कदर नसीरुद्दीन शाह की क्लास लगा रहे हैं।ये वहीं नसीरुद्दीन शाह हैं, जिन्हें भारत में रहने डर लगता है। लेकिन पाकिस्तान इन्हें घर जैसा लगता है।बता दें कि एक बार नसीरुद्दीन ने भारत में डर के एहसास की बात की थी।एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन ने कहा था की - ”मैं एक ऐसी स्थिति की कल्पना करता हूं, जहां मेरे बच्चों को क्रोधित भीड़ ने घेर लिया है और उनसे पूछ रहे हैं कि “क्या आप हिंदू हो या मुस्लिम? मेरे बच्चों के पास कोई जवाब नहीं होगा। क्योंकि हमने अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी ही नहीं है। मैं मुसलमान हूं और मेरी वाइफ हिंदू। धर्म के नाम पर भारतीय समाज में “जहर” फैलाया जा रहा है।”
अब भारत में डर का एहसास महसूस करने वाले नसीरुद्दीन के मन में पाकिस्तान के लिए प्रेम जाग रहा है।भले ही वायरल हो रहा वीडियो नसीरुद्दीन का पूराना है। लेकिन एक्टर की बार विवादित बयान देकर बुरे फँस चुके हैं।एक्टर कभी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करके ट्रोल हो जाते हैं तो कभी वो देश के ख़िलाफ़ बयान देकर बुरे फँस जाते हैं।