Advertisement

Neha Kakkar और Rohanpreet : तलाक की अटकलें, सच्चाई सामने आई

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को लेकर हाल ही में कई अफवाहें फैली थीं, जिसमें उनके बीच सब कुछ ठीक न होने की बात कही गई थी। लेकिन अब रोहनप्रीत ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ये सब रूमर्स हैं और इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
Neha Kakkar और Rohanpreet : तलाक की अटकलें, सच्चाई सामने आई
सेलिब्रिटी कपल्स अक्सर अफवाहों का शिकार हो जाते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ, जैसे शादी, डाइवोर्स और प्रेग्नेंसी, हमेशा ही talk of the town रही है ।ऐसे कई सेलिब्रिटी है जिनकी शादी के कुछ समय बाद ही डाइवोर्स की खबरें आने लगी है ।ऐसा ही कुछ सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के साथ हुआ।सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि नेहा और रोहन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। इसके साथ ही कपल के डाइवोर्स की अफवाहें भी फैलने लगी थीं। लेकिन अब रोहनप्रीत सिंह ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। 



उन्होंने नेहा के साथ अनबन और डाइवोर्स की अफवाहों पर अपनी राय दी है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत के दौरान जब रोहनप्रीत से  डाइवोर्स की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “बात उसी की होती है, जिसमें कोई बात होती है। तो बात होनी चाहिए ऐसे लोगों की। बातें आपकी चलती रहनी चाहिए। रूमर्स तो रूमर्स ही हैं, वो सच तो नहीं हैं न। वो तो बनाई हुई बातें हैं।''

रोहनप्रीत ने आगे कहा कि ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा- ''आज कोई कुछ बोलेगा, कल कोई कुछ बोलेगा, परसों कोई कुछ बोलेगा। मुझे लगता है कि वो आपको एक कान से सुनना चाहिए और दूसरे से निकाल देना चाहिए। या तो सुनो ही मत। सोचो ही मत कि कोई कुछ कह भी रहा है। वो लोगों का काम है, उनको बोलने दो। उनको मजा आ रहा है ऐसा करते हुए। हमारी जो लाइफ चल रही है हम अपने हिसाब से जीते हैं।''



बता दें कि रोहनप्रीत और नेहा ने 2020 में शादी की थी। दोनों के बीच 8 साल की उम्र का फासला है।हाल के दिनों में ये भी चर्चा थी कि वे फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं। नेहा के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें लोग अटकलें लगा रहे हैं कि उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा था।


इसके अलावा बता दें हाल ही में, रोहनप्रीत ने अपनी नेहा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था , जिसके जरिए उन्होंने अलगाव की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "My personal hussn! @nehakakkar." रील में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे, और उनके फैंस को ये जानकर काफी राहत मिली कि कपल के बीच सब कुछ ठीक है। उनके चेहरे पर मुस्कान और साथ में बिताए गए अच्छे पलों को देखकर फैंस को यकीन हुआ कि उनकी शादी में प्यार अभी भी बना हुआ है। 


Advertisement
Advertisement