नेहा कक्कड़ पर लगा बैन, ऑर्गनाइजर्स का आरोप: ‘अनप्रोफेशनल रवैया'
नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट में विवाद के बाद ऑर्गनाइजर्स ने पलटवार किया, आरोप लगाया कि गायिका के अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उन्हें लाखों का नुकसान हुआ। दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप ने फैंस में बहस छेड़ दी है।

सिंगर नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान विवाद के बाद अब ऑर्गनाइजर्स ने भी पलटवार किया है। बीट्स प्रोडक्शन ने नेहा के आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया है कि सिंगर के अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
विवाद की शुरुआत
नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे की देरी से पहुंचने के बाद उन्होंने स्टेज पर रोते हुए प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों ने उन्हें "नौटंकी" कहा और शो छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद उनके भाई टोनी कक्कड़ ने लेट पहुंचने का कारण बताया था, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई जब नेहा ने ऑर्गनाइजर्स पर बकाया पैसा न देने और मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया।
ऑर्गनाइजर्स का पलटवार
बीट्स प्रोडक्शन ने अब उन पर पलटवार किया है। उन्होंने बताया कि मेलबर्न और सिडनी के शो के लिए लगभग 529,000 डॉलर (4.52 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ। ऑर्गनाइजर्स ने खर्चों का बिल शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है:
• वेन्यू और प्रोडक्शन लागत: $300,000 (लगभग 25.66 लाख रुपये)
• खाने-पीने और रहने का खर्च: $8,000 (लगभग 6.84 लाख रुपये)
• नेहा के आने-जाने की लागत: $75,000 (लगभग 6.41 लाख रुपये)
नेहा कक्कड़ पर लगा बैन
ऑर्गनाइजर्स ने ये भी दावा किया है कि क्राउन टावर्स (सिडनी, मेलबर्न और पर्थ) ने नेहा कक्कड़ पर बैन लगा दिया है। इसका कारण ये बताया गया है कि होटल में वो और उनका क्रू स्मोकिंग कर रहे थे, जबकि वो कमरे उन आर्टिस्ट्स के लिए था जो स्मोकिंग नहीं करते।
आखिर क्या है सच?
नेहा कक्कड़ के आरोपों और ऑर्गनाइजर्स के जवाब ने पूरे विवाद को और भी जटिल बना दिया है। इस कहानी का असली सच शायद तभी सामने आएगा जब दोनों पक्ष अपनी बात पर पूरी तरह से सफाई देंगे।
इस विवाद पर फैंस के रिएक्शन भी वायरल हो रहे हैं, जहां कुछ लोग नेहा का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ ऑर्गनाइजर्स की बातों को सही मान रहे हैं।