Advertisement

Pushpa 2 के OTT Rights को Netflix ने इतने करोड़ों में खरीदा, सबका दिमाग ठनक गया !

पुष्पा 2 से जुड़ी आए दिन कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आते ही रहती है । वहीं अब पुष्पा 2 ने रिलीज़ से पहले ही एक बड़ा कारनामा कर दिया है।दरअसल फ़िल्म के ओटीटी राइट्स बेहद ही बड़ी रक़म में बेचे गए हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो Netflix ने पुष्पा 2 के राइड्स को करोड़ों की रक़म वसूल कर ख़रीदा है। जिसकी रक़म जानकर सबके होश उड़ जाएँगे।
Pushpa 2 के OTT Rights को Netflix ने इतने करोड़ों में खरीदा, सबका दिमाग ठनक गया !
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 का फैंस बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं, कुछ महीनों पहले अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौक़े पर फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था।जिसमें एक्टर बेहद ही अलग अंदाज में दिखाई दिए थे ।फ़िल्म का टीज़र दर्शकों को काफ़ी पसंद आया है ।जिसके बाद से ही दर्शक फ़िल्म देखने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं ।फ़िल्म से जुड़ी आए दिन कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आते ही रहती है । वहीं अब पुष्पा 2 ने रिलीज़ से पहले ही एक बड़ा कारनामा कर दिया है….दरअसल फ़िल्म के ओटीटी राइट्स बेहद ही बड़ी रक़म में बेचे गए हैं। 
Netflix ने करोड़ों में खरीदे पुष्पा 2 के राइट्स 
मीडिया रिपोट्स की माने तो Netflix ने पुष्पा  2 के राइड्स को करोड़ों की रक़म वसूल कर ख़रीदा है।रिपोट्स में बताया जा रहा है की Netflix ने 270 करोड़ रूपये में फ़िल्म के ओटीटी राइट्स ख़रीद लिए हैं।इसी के साथ पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है…..सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म पुष्पा 2 ने रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म की आधी लागत वसूल कर ली है । मीडिया रिपोट्स की माने तो पुष्पा 2 को 500 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है । फ़िल्म के ओटीटी राइट्स से पहले मेकर्स ने इसके म्यूज़िक राइट्स बेचकर भी करोड़ों की रक़म वसूल ली है । ख़बरों की माने तो  फ़िल्म के म्यूज़िक राइट्स 65 करोड़ के बेचे गए हैं। अभी तक इससे ज़्यादा किसी भी फ़िल्म के म्यूज़िक राइट्स नहीं बेचे गए हैं। फ़िल्म जिस तरह से रिलीज़ से पहले ही कमाल कर रही है। उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। 

बता दें कि पुष्पा 2 द रूल को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है । फ़िल्म में अल्लु अर्जून के साथ साथ रश्मिका मंदाना , और फहाद फाजिल अहम रोल में नज़र आएँगे। ऐसा कहा जा रहा है की फ़िल्म में इस बार दिन पाटनी आइटम नंबर का तड़का लगाती दिखाई देंगी। अल्लु अर्जून की ये फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में एक है।  जिसका बढ़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। फ़िल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।  हिंदी बेल्ट में इस फ़िल्म ने 100 करोड़ की कमाई की थी। जबकि दुनिया भर में इस फ़िल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया था। फ़िल्म ने ये कमाई तब की थी जब कोरोना की तीसरी वेब चल रही थी। 

बताते चलें की पुष्पा 2, 6 दिसंबर को  रिलीज़ होगी। हाल ही में ऐसी ख़बरें आ रही थी की पुष्पा 2 एक बार फिर से पोस्टपोन हो सकती है।  दरअसल पहले ये फ़िल्म 15 अगस्त के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली थी।  लेकिन फ़िल्म का Post Production वर्क बचा था।  वहीं ऐसा भी सुनने में आया था की फ़िल्म के एक्टर फहाद फाजिल का मेकर्स के साथ झगड़ा को गया है और वो शूटिंग की डेट्स नहीं दे पा रहे हैं।  उनके हिस्से की शूटिंग अभी बची है।  जिसकी वजह से फ़िल्म की रिलीज़ डेट देरी हो सकती है। लेकिन अब फ़ाइनल हो गया है की पुष्पा 2 इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं। 
Advertisement
Advertisement