Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई दयाबेन की एंट्री, नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की वापसी अब संभव नहीं है। शो के मेकर्स ने नई दयाबेन की तलाश पूरी कर ली है और एक नई अदाकारा को इस किरदार के लिए चुना है। मॉक शूट भी शुरू हो चुका है, जिससे जल्द ही फैंस को नया चेहरा देखने को मिलेगा। दिशा वकानी के फैंस को अब नए बदलाव के साथ शो का मजा लेना होगा।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई दयाबेन की एंट्री, नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। ये शो वर्षों से लोगों के दिलों में बस गया है, खासकर दयाबेन का किरदार जो हर किसी को हंसाने और मोहब्बत का एहसास दिलाने में माहिर है। लेकिन दिशा वकानी के शो से जाने के बाद से ही फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे।

नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी 

अब आखिरकार ये खबर सामने आई है कि दिशा वकानी शो में दोबारा नजर नहीं आएंगी, और दयाबेन के लिए एक नई एक्ट्रेस को चुना गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के निर्माता असित मोदी ने नई दयाबेन के लिए कई ऑडिशन लिए, जिसमें एक नई एक्ट्रेस ने सबका ध्यान खींच लिया। असित मोदी को वो एक्ट्रेस बेहद पसंद आई और उन्होंने उसे इस आइकोनिक किरदार के लिए फाइनल कर लिया।

नई दयाबेन के लिए मॉक शूट शुरू


बताया जा रहा है कि नई दयाबेन का मॉक शूट भी शुरू हो चुका है, जिससे ये देखा जा सके कि वो इस किरदार को कितनी अच्छी तरह निभा सकती हैं। हालांकि, शो के मेकर्स ने अभी तक नई दयाबेन के नाम का खुलासा नहीं किया है, ताकि ये सरप्राइज बना रहे। फैंस के बीच इस खबर को लेकर काफी चर्चा हो रही है, और लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर नई दयाबेन कौन होगी।

फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा
बता दें दिशा वकानी की शो में वापसी की उम्मीद अब पूरी तरह से खत्म हो गई है। उनके शो में लौटने के लिए कई बार चर्चाएं और अफवाहें उठ चुकी थीं, लेकिन दिशा वकानी ने साफ ट कर दिया है कि वो अब शो में वापसी नहीं करेंगी। अब शो के निर्माता नई एक्ट्रेस के साथ आगे बढ़ चुके हैं, और जल्द ही वो दर्शकों के सामने आएंगी।
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के नए चेहरे से मिलने का समय अब करीब है। फैंस को अब इस नए बदलाव का बेसब्री से इंतजार है।


Advertisement
Advertisement