Advertisement

Anupamaa में नया वनराज: सुधांशु पांडे की जगह लेंगे पंकित ठक्कर, दर्शक नाराज

टीवी शो "अनुपमा" में सुधांशु पांडे के वनराज का किरदार छोड़ने के बाद अब पंकित ठक्कर को नया वनराज बनाने कि खबर आई है। इस बदलाव से दर्शक नाराज हैं और शो की सफलता पर सवाल उठा रहे हैं। जानें कि पंकित ठक्कर की एंट्री से शो के पर क्या असर पड़ेगा और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं कैसी हैं।
Anupamaa में नया वनराज: सुधांशु पांडे की जगह लेंगे पंकित ठक्कर, दर्शक नाराज
'अनुपमा' (Anupamaa) शो लंबे समय से फैंस का पसंदीदा शो बना हुआ है । तभी तो टीआरपी लिस्ट में ये शो बराबर अपनी जगह बनाए रखता है ।शो अपने कंटेंट के चलते लोगो से जुड़ा हुआ है ,लेकिन इसी बीच शो के मेन लीड वनराज यानी सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है। जी हां जबसे ये खबर सामने आई है तबसे फैंस सोशल मीडिया पर अनुपमा यानी रुपाली गांगुली को जमकर ट्रोल कर रहे है, साथ ही फैंस अब शो ना देखने कि बात भी कर रहे है ।वनराज यानी सुधांशु पांडे ने शो छोड़ तो दिया है, लेकिन इस खबर से फैंस को बड़ा झटका लगा है। सुधांशु के शो छोड़ने की खबर ने दर्शकों को नाराज कर दिया है और अब फैंस मेकर्स से कई सवाल पूछ रहे हैं।

लेकिन अब इन सब के बीच शो में एक बड़ी अपडेट आई है और वो ये कि मेकर्स को अब नया वनराज भी मिल गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुधांशु पांडे की जगह पंकित ठक्कर लेंगे। पंकित ने वनराज के रोल के लिए लुक टेस्ट भी दे दिया है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है,  लेकिन अगर ये खबर सही होती है तो दर्शकों को उनका नया वनराज जल्द ही देखने को मिलेगा ।
'अनुपमा' के नए वनराज कौन हैं?
पंकित ठक्कर एक टीवी एक्टर हैं। पंकित ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो 'कभी सौतन कभी सहेली' से की थी, पंकित ने 'दिल मिल गए' में डॉक्टर अतुल जोशी का किरदार निभाया है। बात करे उनकी पर्सनल लाइफ कि तो उन्होंने 2000 में एक्ट्रेस प्राची ठक्कर से शादी की थी, लेकिन 2015 में उनका तलाक हो गया। इसके अलावा, पंकित ने 'फियर फाइल्स: हर मोड़ पर डर' और 'स्कैम 1992' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है और कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।



नए वनराज पर भड़के लोग

बता दें कि जबसे नए वनराज की खबर सामने आई है ,तबसे दर्शकों की नाराजगी और भी बढ़ गई है। लोग जमकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर करे है । कई यूजर्स ने शो को फ्लॉप करार दिया है।एक यूजर ने लिखा, "सुधांशु कितना लंबा था और ये?" एक यूजर ने लिखा -  क्या नए वनराज की ऊंचाई कम हो गई है? एक और ने लिखा - No one can replace Sudhanshu Pandey as Vanraj Shah, he's absolutely irreplaceable , एक और ने लिखा - Bs ab nhi bardasht kr paungi.vanraj ke jana ke baad .khtm tata bye .ऐसे कई कमेंट्स है जो लोग लगातार सोशल मीडिया पर कर रहे है ।


हाल ही में खबर आई थी कि सुधांशु पांडे ने राजन शाही को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, लेकिन ये खबर गलत साबित हुई है। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि नया वनराज फैंस को कितना पसंद आता है।

Advertisement
Advertisement