Advertisement

Nora Fatehi ने Paparazzi पर लगाया बड़ा आरोप, Bollywood में मच गया हंगामा

बॉलीवुड एक्ट्रस नोरा फतेही हमेशा ही अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक डांस नंबर दिया है, उनके गानों पर लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं, इतना ही नहीं नोरा ख़ुद भी अपने डांस मूव्स की वजह से ख़बरों में छाई रहती हैं।बीते कई दिनों से एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियां बटोर रही है।
Nora Fatehi ने Paparazzi पर लगाया बड़ा आरोप, Bollywood में मच गया हंगामा
बॉलीवुड एक्ट्रस नोरा फतेही हमेशा ही अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक डांस नंबर दिया है, उनके गानों पर लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं, इतना ही नहीं नोरा ख़ुद भी अपने डांस मूव्स की वजह से ख़बरों में छाई रहती हैं।बीते कई दिनों से एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियां बटोर रही है।अब एक्ट्रेस ने पैपराजी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसके बाद हंगामा मच गया है, दरअसल नोरा का कहना है की पैपराजी का उनके प्रति रवैया ठीक नहीं है, आख़िर ऐसा क्या हो गया, क्यों नोरा फतेही पैपराजी से नाराज़ हैं, फ़िलहाल हर कोई यही जानना चाहता है।

हाल ही में एक लीडिंग website से बातचीत में नोरा ने खुलासा किया है की पैपराजी उनके बॉडी पाटर्स पर कैमरा ज़ूम करते हैं।एक लीडिंग website से बातचीत में नोरा ने कहा की -'मुझे लगता है पैपराजी ने पहले कभी ऐसा हिप नहीं देखा है। वो सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा नहीं करती बल्कि दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ भी ऐसा करते हैं। हो सकता है कि वे आपके हिप पर जूम ना करें, क्योंकि ये एक्साइटिंग ना लगता है लेकिन वे फालतू में शरीर के दूसरे पार्ट्स पर कैमरा जूम करते हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि जूम करने के लिए कुछ भी नहीं, तो वो फिर किस पर फोकस कर रहे हैं?  दुर्भाग्य से ये वो चीजें है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। वे सिर्फ सोशल मीडिया एल्गोरिदम गेम खेल रहे हैं। किस्मत से मुझे एक अच्छी बॉडी मिली है और मुझे इस पर गर्व है। मैं इससे शर्मिंदा नहीं हूं।'

नोरा फतेही ने आगे कहा की - पैपराजी की कैमरा जूम करने के पीछे शायद गलत भावना है लेकिन ये डिस्कशन का अलग मुद्दा है। मैं हर किसी को पकड़कर सबक नहीं सिखा सकती लेकिन मैं अभी भी वैसे ही चलती हूं जैसे मैं चलता हूं। मैं अपनी बॉडी को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हूं।' 

तो देखा आपने नोरा फतेही ने इस कदर पैपराजी पर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है।वैसे आपको बता दें कि नोरा फतेही बीते कई दिनों से बॉलीवुड पर भी निशाना साध रही हैं, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने बॉलीवुड  के कपल्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था, दरअसल नोरा ने खुलासा किया था, बॉलीवुड में कई कपल्स फेक हैं, फ़ेम और पैसों के लिए कुछ कप्लस शादी करते हैं।वहीं नोरा ने अपने co actors को लेकर भी हैरान करने वाला खुलासा किया था।नोरा ने कहा था - कई बार ऐसा हुआ है कि मेरे साथ किसी मेल स्टार ने बदसलूकी की. वो आपको बुली करते हैं. आपकी पीठ पीछे बुराइयां करते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि ये सब उनका हक है और ऐसा करने से उन्हें कोई रोकता भी नहीं है.'हाल ही में मेरे साथ इस तरीके का व्यवहार हुआ है और ये अक्सर होता आ रहा है. मैं बाकी लड़कियों जैसी नहीं हूं जो मेल एक्टर्स के सामने एकदम शरीफ बनकर रहती हो. मेरे साथ ऐसा नहीं हैं. अगर मुझे कोई चीज बुरी लगती है तो मैं आपसे मुंह पर बोलती हूं. बहुत सारे मेल एक्टर्स को मेरी ये आदत पंसद नहीं आती. इसलिए वे मेरी पीठ पीछे बुराइयां करते हैं.'इंडस्ट्री के कई लोगों का ये सोचना है कि मैं आखिर यहां तक कैसे पहुंच गई? हमारी लड़की क्यों नहीं आ पाई? इस चीज को लेकर वे बहुत नाराज रहते हैं.शादी बस एक दिखावा है. मैंने अपने सामने ऐसे कई कपल्स देखें हैं जो सिर्फ पैसों के लिए शादी करते हैं. वे लोग अपने पति या पत्नियों को पैसा, फेम, पावर, नेटवर्किंग जैसी चीजों के लिए यूज करते हैं.'

बता दें कि नोरा फतेही हाल ही में Madgaon Express और Crack नाम की फ़िल्म में नज़र आई थी।जहां Crack फ्लॉफ साबित हुई थी।वहीं Madgaon Express को काफ़ी पसंद किया था।फ़िल्म में नोरा की एक्टिंग भी काफ़ी पसंद की गई थी।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नोरा ने जिस तरह से पैपराजी पर आरोप लगाया है,उसपर पैपराजी किस तरह से रिएक्ट करती है।वैसे नोरा के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 
Advertisement
Advertisement