Advertisement

Pushpa 2 ने अब तोड़ा इतना बड़ा रिकॉर्ड, Bollywood को दी करारी मात !

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने अब तक बॉलीवुड के ज़्यादातर रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। बॉलीवुड की खान तिगड़ी सलमान , शाहरूख और आमिर खान की कई फ़िल्मों को मात दे चुकी है। इतना ही नहीं पुष्पा 2 ने सनी देओल, और रणबीर कपूर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को धूल चटा दी है। बॉलीवुड के साथ साथ साउथ के बड़े बड़े एक्टर्स पर भी पुष्पा भारी पड़ गया है।
Pushpa 2 ने अब तोड़ा इतना बड़ा रिकॉर्ड, Bollywood को दी करारी मात !
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फ़िल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है । 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कर रही है । पहले दिन से ही ये फ़िल्म बॉलीवुड वालों की बैंड जा रही है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने अब तक बॉलीवुड के ज़्यादातर रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। बॉलीवुड की खान तिगड़ी सलमान , शाहरूख और आमिर खान की कई फ़िल्मों को मात दे चुकी है। इतना ही नहीं पुष्पा 2 ने सनी देओल, और रणबीर कपूर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को धूल चटा दी है। बॉलीवुड के साथ साथ साउथ के बड़े बड़े एक्टर्स पर भी पुष्पा भारी पड़ गया है। 

वहीं अब लीजिए पुष्पा 2 ने बॉलीवुड का एक और बड़ा रिकॉर्ड चकना चूर कर दिया है। जिसके ज़रिए एक बार फिर से खान तिगड़ी को बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा से ज़ोरदार तमाचा पड़ा है। बता दें कि पुष्पा 2 ने सलमान खान की बजरंगी भाई जान, आमिर की दंगल और शाहरुख़ की पठान - जवान को भी मात दे दी है। इतना ही नहीं पुष्पा 2 ने ग़दर 2, स्त्री 2, और एनिमल को भी हरा दिया है। 

बता दें कि बॉलीवुड के जाने मान ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया है की पुष्पा 2 ने अपने दूसरे वीकेंड पर हिंदी बेल्ट में सबसे ज़्यादा कमाई की है। पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में अपने दूसरे वीकेंड पर 128 करोड़ की कमाई की है ।वही स्त्री 2 ने 93.85 करोड़, ग़दर 2 ने 90.47 करोड़, एनिमल ने 87.56 करोड़, जवान ने 82.46 करोड़, बाहुबली 2 हिंदी ने 80. 75 करोड़, दंगल ने 73.70 करोड़, द कश्मीर फाइल्स ने 70. 15 करोड़ , पठान ने 63.50 करोड़, संजू ने 62.97 करोड़, बजरंगी भाईजान ने 56.10 करोड़, द केरल स्टोरी ने 55.60 करोड़ और केजीएफ 2 हिंदी ने 52.49 करोड़ की कमाई की है। कहना ग़लत नहीं होगा की पुष्पा ने Khans समेत बॉलीवुड की तमाम बड़ी फ़िल्मों को बड़े मार्जन से हरा दिया है। 

इस बार पुष्पा नैशनल से इंटरनैशनल क्या हुआ , इसने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फ़िल्म के मेकर्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका ऐलान किया था की पुष्पा 2 ने दुनिया भर में Gross 1400 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है। इसी के साथ पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की भी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी बन गई है। 

बता दें कि अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 में बेहद ही शानदार काम किया है, एक्टर की दमदार एक्टिंग से लेकर power packed एक्शन तक अल्लू अर्जुन ने सभी को इमप्रेंस कर दिया है। एक्टर की performance देखकर लोग ये तक रह रहे हैं की पुष्पा 2 के लिए भी अल्लू अर्जुन को नैशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फाहाज फाजिल को भी काफी पसंद किया जा रहा है । 

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल , तेलुगु , मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया गया है। 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 ने ना सिर्फ़ अपनी लागत वसूल ली है, बल्कि खूब मुनाफ़ा भी कमा रही है । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये कौन कितने दिनों तक अपना दबदबा बनाए रखती है। 
Advertisement
Advertisement