PM Modi ने जिस Nushrratt Barucha को Hamas आंतकियों से बचाया, वो अब Palestine के सपोर्ट में उतर गई
लेकिन सोशल मीडिया अगर किसी बॉलीवुड हस्ती को सबसे ज़्यादा आलोचना ना सामना करना पड़ा है तो वो है बॉलीवुड एक्ट्रस नुसरत भरूचा।ये वही नुसरत भरूचा (Nushrratt Barucha) हैं, जो पिछले साल इज़रायल और फ़िलिस्तीन युद्ध में फँस गई थी।नुसरत को भारत सही सलामत पहुँचाने में मोदी सरकार और इज़राइल सरकार ने ही उनकी मदद कर उन्हें रेक्सयू कराया था।जिसके बाद भारत सही सलामत वापस आने के बाद नुसरत ने इज़रायल सरकार की जमकर तारीफ़ की थी।इजरायल सरकार की तारीफ़ करते हुए एक्ट्रेस ने तारीफों के पुल बांध दिए थे, इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने भारत सरकार का भी धन्यवाद किया था। और इस बात पर गर्व जताया था की वो भारत जैसे देश में रहती हैं।
नुसरत भरूचा पर क्यों भड़के लोग?
लेकिन अब नुसरत भरूचा ने भी बॉलीवुड की बाक़ी हस्तियों की तरह सोशल मीडिया पर All eyes on Rafah को जाइन किया है, वो भी इस मुहीम में जुड़ गई हैं।नुसरत ने फिलिस्तीन के समर्थन में अपने इंस्टाग्राम पर All eyes on Rafah का पोस्ट शेयर किया है।अब नुसरत अपने ही पोस्ट की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं, कोई उन्हें कपटी बता रहा है, तो कोई कह रहा है की ऐसे दोगले लोगों को भारत में रहने की जगह नहीं है।नुसरत का ये पोस्ट देख लोगों का इस कदर माथा भनक गया की उन्होने नुसरत को उनके पूराने पोस्ट की याद दिला दी ,जब वो इजरायल सरकार की तारीफ करती दिख रही थी।एक यूजर ने एक्ट्रेस को निशाने पर लेते हुए लिखा - नुसरत भरूचा जब हमास ने इजराइल पर हमला किया तो वो इजराइल में फंस गईं थी। इजराइली सेना ये सुनिश्चित किया की वो भारत सुरक्षित और स्वस्थ लौटे। अब वह इजराइल के खिलाफ पोस्ट कर रही हैं और हमास और फिलिस्तीन का समर्थन कर रही हैं।पाखंड चरम पर है।
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - 7 अक्टूबर को जब हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया तो एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक बेसमेंट में छिप गईं। उसने युद्ध क्षेत्र से उसे बचाने के लिए भारत और इज़राइल को धन्यवाद दिया था। लेकिन अब वह फिलिस्तीन और हमास आतंकियों के समर्थन में पोस्ट कर रही हैं! Ungrateful क़ौम!
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - इजरायल पर हमास के हमले के बीच नुसरत भरूचा इजरायल में फंस गई थीं. इजराइली सेना यह सुनिश्चित करती है कि वह भारत सुरक्षित और स्वस्थ लौटे। अब वह इजराइल के खिलाफ पोस्ट कर रही हैं. कपटी वहीं एक और यूजर ने लिखा - ये नुसरत भरूचा को गाजा या पलेस्टाइन वापस भेज दिया जाए। ऐसे दोगले इंसानो के लिए भारत देश में जगा नहीं है।
बता दें कि नुसरत पिछले साल अक्टूबर में अपनी फ़िल्म अकेली के चलते इज़रायल पहुँची थी।फिल्म अकेली की स्पशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए ‘हाफिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में पहुँची थीं।जब वो वहाँ से लौटने ही वाली थीं, तभी इज़रायल और फ़िलिस्तीन के बीच युद्ध छीड़ गया। बम और सायरन की आवाज़ों के बीच उन्हें एक सुरक्षित शेल्टर में ले जाया गया।नुसरत ने इसको लेकर भारत सरकार से मदद भी माँगी थी,जिसके बाद भारत सरकार ने इजराइली सरकार के साथ मिलकर नुसरत को रेस्क्यू किया और भारत लाया गया।जब नुसरत भारत लौटी थी तो एक्ट्रेस काफ़ी डर हुई थी,मीडिया के कैमरे एक्ट्रेस का वीडियो क़ैद हो गया था, वीडियो में एक्ट्रस की हालत काफ़ी ख़राब दिख रही थी।घर पहुँचने से बाद नुसरत ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट शेयर कर इज़रायल और भारत की तारीफ़ की थी।इतना ही हीं एक्ट्रस ने एक वीडियो शेयर कर सही सलामत भारत लौटने पर इजयाल सरकार और भारत सरकार का धन्यवाद किया था।