Advertisement

The Sabarmati Report को Odisha के CM Mohan Charan Majhi ने किया Tax Free, EKta Kapoor ने जताया आभार !

द साबरमती रिपोर्ट को देश भर में पसंद किया जा रहा है, फ़िल्म को काफी positive फिड बैक मिल रहा है । द साबरमती रिपोर्ट को कई राज्यों में टैक्स फ़्री किया जा चुका है । वहीं अब एकता कपूर की इस फ़िल्म को ओडिशा में भी टैक्स फ़्री कर दिया गया है । बता दें कि हाल ही में ओडिया के सीएम मोहन चरण माँझी ने अपने एक्स अकाउंट पर फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने का ऐलान किया था।
The Sabarmati Report को Odisha के CM Mohan Charan Majhi ने किया Tax Free, EKta Kapoor ने जताया आभार !
गोधरा मामले पर बनी द साबरमती रिपोर्ट को पब्लिक की तरफ से काफ़ी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से तारीफ़ हासिल करने वाली इस फ़िल्म को कई राज्यों में टैक्स फ़्री कर दिया गया है । द साबरमती रिपोर्ट को देश भर में पसंद किया जा रहा है, फ़िल्म को काफी positive फिड बैक मिल रहा है । द साबरमती रिपोर्ट को कई राज्यों में टैक्स फ़्री किया जा चुका है । वहीं अब एकता कपूर की इस फ़िल्म को ओडिशा में भी टैक्स फ़्री कर दिया गया है । 

बता दें कि हाल ही में ओडिया के सीएम मोहन चरण माँझी ने अपने एक्स अकाउंट पर फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने का ऐलान किया था। सीएम मोहन चरण माँझी ने एक्स पर ऐलान करते हुए लिखा - "सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को ओडिशा में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है।फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गोधरा कांड में अपने स्वार्थों को पूरा करने और अशांति पैदा करने के लिए निर्दोष लोगों को जिंदा जला दिया गया। यह फिल्म लोगों के सामने अतीत की ऐसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली, दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने ला रही है। यह आम जनता को अधिक जागरूक बनाएगी।

अब फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने फ़िल्म को टैक्स फ़्री किए जाने पर ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी का अपने ही अंदाज में शुक्रिया किया है ।सीएम की पोस्ट पर एकता कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “राज्य में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स-फ्री करने के लिए सीएम मोहन चरण माझी और ओडिशा सरकार का हार्दिक आभार। यह समर्थन हमारे इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय की सच्चाई को अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा।“

बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट को कई राज्यों के सीएम ने देख लिया है,जिसमें यूपी के सीएम योगी भी शामिल हैं, सीएम योगी ने इस फ़िल्म जमकर तारीफ़ की थी और लोगों से इसे देखने की अपील की थी । विक्रांत मैसी भी उस दौरान यूपी में ही मौजूद थे, जब सीएम योगी ने अपने मंत्री मंडल के साथ इस फ़िल्म को देखा था। विक्रांत मैसी ने भी सीएम योगी का आभार  जताया था। इस फ़िल्म को पहले से ही  गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी टैक्स-फ्री किया जा चुका है।

बता दें कि ये फ़िल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है।ये दुखद घटना 27 फ़रवरी को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी ।फ़िल्म में दिखाया है की जिन  59 लोगों की मौत हो गई थी, उसका जिक्र mainstream मीडिया में नहीं किया गया था, हालांकि द साबरमति रिपोर्ट के जरिए इस मामले पर खुलकर बात की गई है।बता दें कि इस फ़िल्म को एकता कपूर , अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोडयूस किया है ।   इस फ़िल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकार रोल में नज़र आए हैं।   धीरज सरना के डायरेक्शन में  बनी इस फ़िल्म में सभी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। 
Advertisement
Advertisement