Advertisement

OMG! Pushpa 2 ने कैसे कमा लिए रिलीज़ से पहले ही 1200 करोड़? हो गया खुलासा

बॉलीवुड में साउथ की फ़िल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है, वहीं अब दर्शक साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 का बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं, हाल ही में अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौक़े पर फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था।जिसमें एक्टर बेहद ही अलग अंदाज में दिखाई दिए थे ।फ़िल्म का टीज़र दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था ।जिसके बाद से ही दर्शक फ़िल्म देखने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं ।फ़िल्म से जुड़ी आए दिन कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आते ही रहती है । वहीं अब पुष्पा 2 ने रिलीज़ से पहले ही एक बड़ा कारनामा कर दिया है….दरअसल ऐसा सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले 1200 करोड़ रूपये वसूल लिए हैं।400 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने आख़िर कैसे रिलीज़ से पहले ही 1200 करोड़ कमा लिए, चलिए बताते हैं आपको।
OMG! Pushpa 2 ने कैसे कमा लिए रिलीज़ से पहले ही 1200 करोड़? हो गया खुलासा
बॉलीवुड में साउथ की फ़िल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है, वहीं अब दर्शक साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 का बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं, हाल ही में अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौक़े पर फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था।जिसमें एक्टर बेहद ही अलग अंदाज में दिखाई दिए थे ।फ़िल्म का टीज़र दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था ।जिसके बाद से ही दर्शक फ़िल्म देखने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं ।फ़िल्म से जुड़ी आए दिन कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आते ही रहती है । वहीं अब पुष्पा 2 ने रिलीज़ से पहले ही एक बड़ा कारनामा कर दिया है….दरअसल ऐसा सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले 1200 करोड़ रूपये वसूल लिए हैं।400 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने आख़िर कैसे रिलीज़ से पहले ही 1200 करोड़ कमा लिए, चलिए बताते हैं आपको।

दरअसल मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की पुष्‍पा 2 के हिंदी डब वर्जन की डील 200 करोड़ रूपये में हुई है।मीडिया रिपोट्स की माने तो रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने पुष्पा 2 के थियेट्रिकल राइड्स को करोड़ों की रक़म वसूल कर ख़रीदा है।रिपोट्स में बताया जा रहा है की अनिल थडानी ने 200 करोड़ रूपये में फ़िल्म के थियेट्रिकल राइट्स ख़रीद लिए हैं।इसी के साथ पुष्पा 2 को हिंदी बेल्ट में डिस्ट्रीब्यूट और रिलीज़ करने की ज़िम्मेदारी भी अनिल थडानी की कंपनी AA Films ने ली है। वहीं ये भी सुनने में आ रहा है की साउथ भारत में डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए 270 करोड़ रुपये में थिएटर राइट्स बिके हैं। जबकि Overseas में भी 100 करोड़ या उससे ज्यादा में थ‍िएटर्स राइट्स की डील पक्‍की हुई है। यानी फिल्‍म ने थ‍िएटर में रिलीज के लिए हुए डील्‍स से ही 570 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है की OTT पर भी फ़िल्म को लेकर बड़ी डील हुई है। Netflix ने पुष्पा 2 के स्ट्रीमिंग राइट्स 275 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। वहीं सुनने में रहा है की फ़िल्म के Music Rights  और  सैटेलाइट राइट्स से करोड़ों की डील हुई है। मीडिया रिपोट्स की माने तो Music Rights  और सैटेलाइट्स राइट्स की डील से मेकर्स ने 450 करोड़ रुपये की कमाई की है।अगर ये सभी आँकड़े जोड़े थे तो टोटल 1295 करोड़ हो रहा है, यही वजह है की अब ऐसा कहा रहा है की फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 1200 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर डाली है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही  जिस तरह से करोड़ो की कमाई की है,  उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। 

बता दें कि पुष्पा 2 द रूल को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है । फ़िल्म में अल्लु अर्जून के साथ साथ रश्मिका मंदाना , और फहाद फाजिल अहम रोल में नज़र आएँगे…ऐसा कहा जा रहा है की फ़िल्म में इस बार दिन पाटनी आइटम नंबर का तड़का लगाती दिखाई देंगी। अल्लु अर्जून की ये फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में एक है, जिसका बढ़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। फ़िल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।  हिंदी बेल्ट में इस फ़िल्म ने 100 करोड़ की कमाई की थी। जबकि दुनिया भर में इस फ़िल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया था। फ़िल्म ने ये कमाई तब की थी जब कोरोना की तीसरी वेब चल रही थी। बताते चलें की पुष्पा 2, 15 अगस्त क रिलीज़ होगी। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है । हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 
Advertisement
Advertisement