Advertisement

“एक खिलाड़ी पूरे बॉलीवुड पर भारी” Kesari Chapter 2 का Trailer देख Akshay की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग !

फिल्म में आर माधवन और अक्षय कुमार के बीच ज़ोरदार कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलेगा । फिल्म के ट्रेलर में अनन्या पांडे भी काफी जबरदस्त लग रही है। फिल्म के ट्रेलर में साफ़ दिख रहा है की अक्षय कुमार अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ते नज़र आ रहे हैं।
“एक खिलाड़ी पूरे बॉलीवुड पर भारी” Kesari Chapter 2 का Trailer देख Akshay की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग !
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुईं है। फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। आख़िरकार मेकर्स ने केसरी चैप्टर  2 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। 

केसरी चैप्टर  2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़ !

अक्षय कुमार इस फिल्म के ज़रिए लोगों को जलियांवाला बाग हत्याकांड के काले दिनों में वापस ले जाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की क्या अक्षय कुमार जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे छिपे राज से  पर्दा उठाएंगे । फिल्म में आर माधवन और अक्षय कुमार के बीच ज़ोरदार कोर्ट  रूम ड्रामा देखने को मिलेगा । फिल्म के ट्रेलर में अनन्या पांडे भी काफी जबरदस्त लग रही है। फिल्म के ट्रेलर में साफ़ दिख रहा है की अक्षय कुमार अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ते नज़र आ रहे हैं। 

फैंस को कैसा लगा केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर !

बता दें कि फिल्म केसरी चैप्टर 2  के ट्रेलर को काफी शानदार रिस्पोंस मिल रहा है।लोग जमकर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - Already Blockbuster Akshay Kumar Comeback

वहीं एक और यूजर ने लिखा - I m from NEPAL but .goosebump aagaya ..aasu aagaye..aur british par ghussa aa raha haii ..hatsup for karan shing tyagi the movie director n all the team.

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - That was a surprise film from Bollywood No one ever thought this film was going to be like this.... Totally Amazed by this Trailer.... Blockbuster Loading...

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Ek Khiladi Pure Bollywood par Bhari Content Kumar and Bharat Kumar is back Ab sab dekhenge Akki ka jalwa

तो देखा आपने लोगो को फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर काफी पसंद आया है। फिल्म के ट्रेलर को जो रिस्पोंस मिला है। उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। 

अक्षय के डुबते करियर को बचाएगी ये फिल्म !
अक्षय कुमार की फिल्में बीते कई सालें से कुछ ख़ास कमाल नहीं दिख पा रही हैं। इस साल की शुरूआत में रिलीज हुई एक्टर की फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी । वहीं साल 2024 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्में बड़े मीयां छोटे मीयां , खेल खेल में , सरफिरा समेत कई फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुँह गिर रही हैं। ऐसे में अब फैंस केसरी चैप्टर 2 से उम्मीद लगाए बैठे हैं। ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर के लिए काफी अहम साबित होने वाली है। 

किस पर बेस्ड है केसरी चैप्टर 2 !
बता दें कि केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम रोल में नज़र आएंगे। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 रघु पालत और पुष्पा पालत  की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है।  रघु पालत सी शंकरन के परपोते हैं। ये फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है जो की एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी थी । 

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर को 18 अप्रेल को थियेटर्स पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को Karan Singh Tyagi ने डायरेक्ट किया है। जबकि करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की केसरी चैप्टर 2 लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं । 

अक्षय की अपकमिंग फिल्में !
बता दें कि केसरी चैप्टर 2 के बाद एक्टर कई और फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वो जल्द ही kanappa नाम की फिल्म में नज़र आएंगे ।जिसमें वो महादेव के किरदार में नज़र आएंगे। इसके अलावा एक्टर के साथ हाउसफुल 5 भी है,जिसमे वो अपनी कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे। इतना ही नहीं अक्षय कुमार जल्द ही Jolly LLB 3 में भी कोर्ट रूम ड्रामा के ज़रिए लोगो को entertain करने वाले हैं। एक्टर के पास फिल्मों की कमी नहीं है । वो जल्द ही हॉरर कॉमेडी भूत बंगला, स्त्री 3 में भी नज़र आएंगे।वहीं एक्टर के पास वेलकम टू जंगल और हेरी फेरी 3 जैसी नाम की फिल्में भी हैं। 
Advertisement
Advertisement