Advertisement

‘बेवकूफ ही बुराई कर सकता है’ Jaya Bachachan ने उड़ाया था Toilet EK Prem Katha का मजाक, Akshay ने दिया जवाब !

बता दें कि कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम था की आलोचना की थी.जया बच्चन ने इस फिल्म का मज़ाक उड़ाते हुए इसे फ्लॉप बता दिया था.अब अक्षय कुमार ने विवादित टिपण्णी को लेकर बात की है.हालांकि जब अक्षय कुमार ने इस बारे में अपनी राय रखी उन्हें नहीं पता था की जया बच्चन ने उनकी फिल्म की आलोचना की है.
‘बेवकूफ ही बुराई कर सकता है’ Jaya Bachachan ने उड़ाया था Toilet EK Prem Katha का मजाक, Akshay ने दिया जवाब !
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सालों से सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बना रहे हैं.जल्द ही उनकी फिल्म केसरी 2 थियेटर्स पर दस्तक देने वाली है.वहीं हाल ही में अक्षय कुमार ने उन लोगों के ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर की जिन्होंने उनकी सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों की आलोचना करते हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम था की आलोचना की थी.जया बच्चन ने इस फिल्म का मज़ाक उड़ाते हुए इसे फ्लॉप बता दिया था.अब अक्षय कुमार ने विवादित टिपण्णी को लेकर बात की है.हालांकि जब अक्षय कुमार ने इस बारे में अपनी राय रखी उन्हें नहीं पता था की जया बच्चन ने उनकी फिल्म की आलोचना की है.

अक्षय कुमार ने जया बच्चन को दिया करारा जवाब!

बता दें कि हाल ही में केसरी 2 के लिए रखी गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा था कोई बेवकूफ ही होगा जो ऐसी फिल्मों की आलोचना करेगा.अक्षय कुमार ने इवेंट के दौरान कहा-मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी उन फिल्मों की आलोचना की है.कोई बेवकूफही होगा जो ‘पैडमैन’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘केसरी’ जैसी फिल्म की आलोचना करेगा.सिर्फ कोई मूर्ख ही इन फिल्मों की आलोचना करेगा.मैंने ये फिल्में अपने पूरे मन से बनाई है.वो लोगों को शिक्षित करती हैं.टॉयलेट एक प्रेम कथा भी हमारी ओर से एक प्रयास था. ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि हर घर में शौचालय हो.यहां तक कि ‘पैडमैन’ भी बहुत सशक्त रही है.

वहीं जब अक्षय कुमार को बताया गया कि जया बच्चन ने उनकी फिल्म  टॉयलेट एक प्रेम कथा के बारे में कहा था  वो इसे कभी नहीं देखेंगी.इस पर एक्टर ने बेहद ही ऩॉर्मल जवाब देकर सबको हैरान कर दिया.अक्षय कुमार ने कहा - “अगर उन्होंने कुछ कहा है तो शायद सही ही कहा होगा। अगर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्म बनाकर मैंने कुछ गलत किया और अगर वो इसके बारे में कुछ कह रही हैं, तो ये सही ही होगा।”

जया बच्चन ने टॉयलेट: एक प्रेम कथा का उड़ाया था मजाक !

बता दें कि कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने अक्षय कुमार की सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का मजाक उड़ाया था.दरअसल जया बच्चन एक इवेंट में पहुंची थी.इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि कई बार जो सोशल इशू सरकार ने शुरू  किए होते हैं उनपर फिल्में बनाई जाती हैं जैसे की टॉयलेट को लेकर अक्षय कुमार ने फिल्म बना दी.इस सवाल को सुनने के बाद जया बच्चन कहा था कौनसी फिल्म.तब पत्रकार क़हते हैं कि टॉयलेट एक प्रेम कथा.तभी जया बच्चन ने अक्षय कुमार की इस फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है.

जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को आख़िर क्यों नहीं देखा.इसकी भी एक्ट्रेस ने वजह बताई थी। इवेंट के दौरान जया बच्चन ने कहा था - फिल्म का टाइटल देखिए, मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी। टॉयलेट एक प्रेम कथा ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है ?” प्लीज़ आप लोग बताइए कितने लोग इस तरह के टाइटल की फिल्म देखने जाएंगे ।इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं, यह बहुत दुखद है। यह तो फिल्म फ्लॉप  है।

मोदी के अभियान पर बनी थी ये फिल्म ! 

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वच्छता अभियान' पर आधारित है.राजनीति पर तो बॉलीवुड में कई फिल्में आई हैं लेकिन ये पहली बार है जब किसी राजनेता के सपने पर किसी ने फिल्म बनाई हो। ये पहली फिल्म है जो सरकार के किसी अभियान से प्रेरित होकर बनाई गई थी.

पीएम मोदी ने की थी फिल्म की तारीफ़ !
जिस फिल्म को जया बच्चन ने फ्लॉप बताया और उसके टाइटल का मज़ाक उड़ाया.उसी फिल्म की पीएम मोदी तारीफ़ कर चुके हैं.साल 2017 में रिलीज़ हुई टॉयलेट: एक प्रेम कथा का ट्रेलर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने X पर लिखा था - स्वच्छ भारत के लिए यह मेरा विनम्र योगदान है। मोदी जी 
वहीं पीएम मोदी ने भी अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा की तारीफ़ करते हुए कहा था - स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिहाज से यह एक अच्छी कोशिश है.125 करोड़ भारतीयों को स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करते रहना होगा.'

वहीं इसके बाद अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से तारीफ़ मिलने के बाद उनका शुक्रिया अदा किया था.अक्षय कुमार ने लिखा था- 'माननीय आपका बहुत बहुत धन्यवाद. उम्मीद करते हैं कि हम लोगों की मानसिकता बदलने और सच में एक अंतर पैदा करने में सफल होंगे.'

फिल्म ने किया था इतने करोड़ का कारोबार ! 
बता दें कि अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का डायरेक्शन श्री नारायण सिंह ने किया था.11 अगस्त को 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था.फिल्म को फ्लॉप बताने वाली जया बच्चन को एक बार ये जान लेना चाहिए की 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.वैसे जिस तरह से अक्षय कुमार ने इस मामले पर जवाब दिया है.उस पर जया बच्चन का कोई बयान सामने आता है या नहीं.ये देखना दिलचस्प होगा.
Advertisement

Related articles

Advertisement