Mahakumbh पहुंच Anupam Kher ने CM Yogi के लिए जो कहा वो विरोधी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे !
वहीं हाल ही में अनुपम खेर भी महाकुंभ में शामिल हुए। महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँच अनुपम खेर का मन ख़ुशी से भर गया है। एक्टर ने महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया है। इतना ही नहीं एक्टर ने यूपी के प्रशासन और सीएम योगी आदित्यनाथ को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई भी दी है । साथ ही महाकुंभ में जिस तरह से व्यवस्था और सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं उसके के लिए भी अनुपम खेर ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ़ की है।

महाकुंभ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है।12 साल बाद यूपी के प्रयागराज में फिर से महाकुंभ शुरु हो गया है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ को इस बार और भी भव्य रूप दिया गया है। इतना ही नहीं इस बार सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के साथ महाकुंभ की शुरूआत हुई है। इस बार आम लोगों के अलाव़ा बड़े उधोगपति,राजनेता समेत फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी बड़ी हस्तियाँ भी महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुँच रही हैं ।
अनुपम खेर भी महाकुंभ में शामिल हुए !
वहीं हाल ही में अनुपम खेर भी महाकुंभ में शामिल हुए। महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँच अनुपम खेर का मन ख़ुशी से भर गया है। एक्टर ने महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया है। इतना ही नहीं एक्टर ने यूपी के प्रशासन और सीएम योगी आदित्यनाथ को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई भी दी है । साथ ही महाकुंभ में जिस तरह से व्यवस्था और सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं उसके के लिए भी अनुपम खेर ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ़ की है।
अनुपम खेर ने सीएम योगी की तारीफ !
बता दें कि अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। महा कुंभ से जुड़ी इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने पोस्ट में लिखा - कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचा हूँ।ये जादूनगरी है! यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ़ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है, ।दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है।मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूँ।उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए।उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है! मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों रहा हूँ। यहाँ के इंतज़ाम किसी से कम नहीं।केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है।इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है जो यहाँ असल में है।मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को और खासकर मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूँ इस भव्य आयोजन के लिए।जय माँ गंगा!
महाकुंभ में शामिल होंगी ये हस्तियां !
बताया जा रहा है की महाकुंभ में इस बार बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद भी लगाई जा रही है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की अनुपम खेर के अलावा इस बार महाकुंभ में अमिताभ बच्चन,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट,रेणुका शहाणे,आशुतोष राणा,अनुप जलोटा,रवि किशन, मनोज तिवारी और अक्षर सिंह पहुँच सकते हैं।
बताते चलें की कुंभ मेला हर 4 साल में, अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल में और महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। पिछली बार महाकुंभ साल 2013 में हुआ था । वहीं अब 2025 में महाकुंभ मेला लगा है ।जिसमें में भारत के कोने कोने से लोग आ रहे हैं।