Advertisement

वैष्णो देवी के पास होटल में शराब पीने के आरोप में बुरे फंसे Orry, दर्ज हुई FIR !

दरअसल बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि यानि ओरी बुरे फँस गए हैं। उनकी एक हरकत की वजह से वो ना सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। बल्कि उनके ख़िलाफ़ एफआईआर भी दर्ज की गई है। बता दें कि ओरी और 7 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ वैष्णों देवी के बेस कैंप कटरा में एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
वैष्णो देवी के पास होटल में शराब पीने के आरोप में बुरे फंसे Orry, दर्ज हुई FIR !
बॉलीवुड पर सालों से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगता रहा है, कभी फिल्मों के ज़रिए तो कभी सीरीज़ के लिए कई बार बॉलीवुड ने हिंदुओं की आस्था को आहत किया है। अब बॉलीवुड की एक जानी मानी हस्ती जो हर दूसरे दिन बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स और स्टार किड्स के साथ पार्टी करता नज़र आता है, अब उसने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से वो मुश्किल में आ गया है। 

 वैष्णों देवी यात्रा स्थल पर शराब सेवन कर  बुरे फंसे ओरी ! 

दरअसल बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि यानि ओरी बुरे फँस गए हैं। उनकी एक हरकत की वजह से वो ना सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। बल्कि उनके ख़िलाफ़ एफआईआर भी दर्ज की गई है। बता दें कि ओरी और 7 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ वैष्णों देवी के बेस कैंप कटरा में एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

ओरी और 7 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज !

बता दें कि कटरा में शराब बेचना, रखना और पीना सख्त मना है। ऐसे में ओरी की इस हरकत की वजह से जम्मू कश्मीर की पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए ओरी और 7 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई है। बता दें कि 15 मार्च को ओरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था , जिसमे वो एकत प्राइवेट होटल में अपने साथियों संग पार्टी करते दिखे थे । इस वीडियो में शराब की बोतल भी देखने को मिली थी । 

ओरी पर भड़के लोग ! 

जबसे ओरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तभी से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा ओरी की क्लास लगाते हुए लिखा - इन जैसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - Fake PR krne gya hoga but beta bhagwaan se chalaki nhi.

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - वैष्णो देवी आपका पिकनिक स्पॉट नहीं है..माता वैष्णोदेवी में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी और आठ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

वहीं एक और यूजर ने लिखा - ओरी और 7 अन्य पर वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब पीने के लिए मामला दर्ज! हमें इस मामले में एक उदाहरण पेश करना चाहिए। सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए!

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - ये क्या बेहूदगी है???शराब और मांस वैष्णो देवी मंदिर के नजदिकी होटल में, क्या ये सही है??

वहीं एक और यूजर ने लिखा - माता वैष्णो देवी एक पूजनीय तीर्थ स्थल है, पार्टी करने की जगह नहीं।मुंबई ओरी के इस चापरी इन्फ्लुएंसर और होटल प्रबंधन को हिंदू धार्मिक भावनाओं का अनादर करने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।इस चापरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए!

पुलिस ने इस मामले को लेकर क्या कहा ?
तो देखा आपने वैष्णों देवी के बेस कैंप कटरा में एक होटल में शराब पीना ओरी और उनके दोस्तों को कितना भारी पड़ गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि "ओरहान अवात्रामणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और Anastasila Arzamaskina ने होटल परिसर में शराब पी. जबकि उन्हें पहले ही सूचित किया गया था कि माता वैष्णो देवी मंदिर के पास होने के कारण होटल परिसर में शराब पीने और नॉन वेज खाने की अनुमति नहीं है."

उन्होंने कहा, "मामले की गंभीरता को देखते हुए रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने दोषियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. ताकि लोगों को मालूम चले कि धार्मिक स्थल पर ऐसी किसी भी गतिविधि को टॉलरेट नहीं किया जाएगा, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचता हो.”
बताते चलें की ओरी सोशल मीडिया के जाने माने इंफ्लुएंसर हैं वो बॉलीवुड की बड़ी बड़ी पार्टियों और स्टार्स किड्स के साथ पार्टी करते दिखाई दे ही जाते हैं। बॉलीवुड में कम ही ऐसे स्टार होंगे जिनके साथ ओरी की फोटों ना हो। वैसे जिस तरह से ओरी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है।उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
Advertisement
Advertisement