Kangana Ranaut का Pakistan ने उड़ाया मजाक, लोगों ने सिखा दिया सबक़ !
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक वीडियो काफ़ी हो रही है।इस वीडियो में एक पाकिस्तानी महिला कंगना रनौत की मिमिक्ररी करती दिख ही है। इस महिला ने जिस अंदाज में कंगना की मिमक्ररी की है वो कुछ लोगों को पसंद आई है तो कुछ लोग पाकिस्तान पर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं।बता दें कि इस कॉमेडी शो की क्लिप में महिला कंगना के अंदाज में गेस्ट से हंसी - मज़ाक़ करती नज़र आती हैं। ये वीडियो पाकिस्तान के एक टीवी शो का है जिसे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा होस्ट करते हैं।
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उन हस्तियों में शुमार हैं। जो अपनी बेबाक़ी के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। कई बार उनके बयानों की वजह से हंगामा हो जाता है। कंगना की दिन पे दिन जिस तरह से popularity बढ़ती जा रही है। लोग उन्हें देश ही नहीं विदेशों में भी जानने लगे हैं।वहीं इस बीच पाकिस्तान ने कंगना रनौत को लेकर ऐसा काम कर दिया है।जिसकी वजह से इंडिया के लोगों ने पाकिस्तान को सबक़ सिखा दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक वीडियो काफ़ी हो रही है।इस वीडियो में एक पाकिस्तानी महिला कंगना रनौत की मिमिक्ररी करती दिख ही है। इस महिला ने जिस अंदाज में कंगना की मिमक्ररी की है वो कुछ लोगों को पसंद आई है तो कुछ लोग पाकिस्तान पर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं।बता दें कि इस कॉमेडी शो की क्लिप में महिला कंगना के अंदाज में गेस्ट से हंसी - मज़ाक़ करती नज़र आती हैं। ये वीडियो पाकिस्तान के एक टीवी शो का है जिसे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा होस्ट करते हैं।शो में कंगना की मिमिक्ररी करते हुए ये महिला पहले तो एक्ट्रेस के राजनीति में आने पर कमेंट करती है और कंगना का मज़ाक़ उड़ाती है। उसके बाद वो कंगना की नक़ल उतारते हुए कहती है - इस दुनिया में तो तरह के मर्द होते है। एक मैरिड जेंट्स और एक डिटर्जेंट्स। दोनों ही बहुत अच्छे कपड़े धोते हैं।
अब जैसे ही पाकिस्तान का ये वीडियो वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मच गया है। लोग जमकर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ा रहे है। मोदी की सांसद कंगना रनौत का मज़ाक़ उड़ाना पाकिस्तानियों को भारी पड़ गया है।
तो देखा आपने कंगना का मज़ाक़ उड़ाने वाले पाकिस्तान की इंडिया के लोगों ने किस कदर सबक़ सिखाया है। बता दें कि कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाया था। कंगना के लिए प्रचार ने ख़ुद पीएम मोदी और सीएम योगी हिमाचल पहुँचे थे और एक्ट्रेस के लिए जनता से वोट की अपिल की थी।कंगना ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को करारी मात दी थी।सांसद बनने के बाद से ही कंगना रनौत काफ़ी सुर्खियों में बनी हुई हैं।राजनीति के साथ साथ कंगना रनौत अपने फ़िल्मी करियर पर भी फ़ोकस रही हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से काफ़ी चर्चाओं में बनी हुई हैं। कंगना की .ये फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को पास नहीं किया था।फ़िल्म को लेकर सिख समुदाय विरोध कर रहा है।लोगों का कहना है की इस फ़िल्म के ज़रिए सिख समुदाय की भावनाएँ आहत होंगी।फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी।फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी टाइम पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है।ट्रेलर में कंगना हुबहू इंदिरा गांधी की तरह नज़र आ रही है।ये फ़िल्म इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। कंगना के लिए ये फ़िल्म काफ़ी अहम है। एक्ट्रेस इस फ़िल्म के ऊपर पानी की तरह पैसा बहाया हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था की उन्होंने इस फ़िल्म पर अपनी सारी पूँजी लगा दी है।सालो से एक्ट्रेस की कोई फ़िल्म हिट नहीं हुई है। ऐसे में इमरजेंसी का हिट होना कंगना के लिए काफ़ी ज़रूरी है। फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, Shreyas talpde, और महिमा चौधरी जैसी हस्तियां नजर आएंगी।कंगना ने इस फिल्म में काम करने के साथ साथ इसे डायरेक्टर और प्रोड्यूस किया है।वैसे आपका इस खबर क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं।