Raghav Chadha के बिना ही लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची Parineeti Chopra !
इन दिनों हर तरफ़ गणपति बप्पा की धूम मची हुई है। बॉलीवुड स्टार्स लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुँच रहे हैं। वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी बप्पा के दर्शन करने पहुंची थी।एक्ट्रेस अपने पति राघव चड्डा के बिना ही लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची थी।इस दौरान एक्ट्रेस को देख भीड़ ने उन्हें घेर लिया था।