जिसका डर था वही हुआ! Ranbir Kapoor को भगवान राम के रूप में देख भड़के लोग
रणबीर और sai pallavi ने इस भव्य फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, दरअसल फिल्म के सेट से रणबीर और sai की कुछ फोटोज लीक हो गईं हैं,दोनों राम और सीता के लुक में दिखाई दे रहे हैं… जबसे ये फोटोज वायरल हुईं हैं, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है….लोग रणबीर कपूर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं
जिस बात का डर था वही हुआ, रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में कास्ट करने से बवाल मचता दिख रहा है। जब ये सुनने में आया था की रणबीर को प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने का ऑफ़र मिला है। जब लोगों ने इसका विरोध जताया था, लेकिन लगता है मेकर्स ने पब्लिक की बात को हल्के में लिया है। रणबीर कपूर ने ना सिर्फ़ फ़िल्म साइन की,बल्कि चुपके चुपके फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी। लेकिन मीड़िया से कहां कुछ छुपने वाला था। रणबीर और साई पल्लवी का लुक फ़िल्म से लीक हो गया।
बता दें कि बॉलीवुड वाले एक बार फिर से रामायण पर फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। प्रभास और कृति सेनॉन की फ़िल्म आदिपुरूष जब रिलीज़ हुई थी। तब इसने कई लोगों की भावनाएं आहत की थी। अब बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण पर फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। काफ़ी दिनों से ये फ़िल्म अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चाओं में बनी हुई थी। जहां रणबीर कपूर फ़िल्म में भगवान राम के किरदार में नज़र आएँगे। वहीं माता सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस Sai Pallavi नजर आने वाली हैं।
रणबीर और sai pallavi ने इस भव्य फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। दरअसल फिल्म के सेट से रणबीर और sai की कुछ फोटोज लीक हो गईं हैं। दोनों राम और सीता के लुक में दिखाई दे रहे है। जबसे ये फोटोज वायरल हुईं हैं, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लोग रणबीर कपूर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है की बीफ खाने वाला भगवान राम का किरदार कैसे निभा सकता है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं की जिसने एनिमल जैसी फिल्म में काम किया है। उसे भगवान राम का रोल कैसे मिल सकता है।
एक user ने लिखा- "बस इस फिल्म में सारी दिलचस्पी खत्म हो गई। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि जिस व्यक्ति ने एनिमल के रूप में इतना डार्क और बेशर्म किरदार निभाया हो, उसे राम के रूप में पेश करने के बारे में सोचा भी कैसे जा सकता है। मैं बेहद निराश हूं।"
वहीं एक दूसरे user ने लिखा- "साईं पल्लवी वास्तव में सीता मां की तरह दिखती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि रणबीर, राम जी के लिए अच्छे कलाकार नहीं हैं....मुझे गलत मत समझिए, मैं रणबीर से नफरत नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि संजू फिल्म के बाद संजय दत्त की विशेषताएं अंदर ही रह गईं।"
इसके अलावा एक और user ने लिखा - "उम्मीद है साईं को ठीक से हिंदी बोलना आता होगा. राम के लिए रणबीर एक ख़राब कास्टिंग की तरह लग रहे हैं। आजकल बॉलीवुड क्या धूम मचा रहा है।"
वहीं एक और user ने लिखा - "वो Beef खाता है इसलिए ये Disgusting है।" इतना ही नहीं एक और user ने लिखा: "ek beef khate insaan ko bhagwan Sri Ram bana diya. Ab aur kya dekh na baki hain!!!" वहीं एक और user ने लिखा - "Bilkul flop casting hai."
तो देखा आपने रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में देख लोग किस कदर ग़ुस्सा निकाल रहे हैं। बता दें कि सालो पहले अपनी फ़िल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने कहा था की I am Big Beef guy.अपने इस बयान की वजह से रणबीर कपूर को काफी ट्रोल किया गया था। .वहीं अब जब रणबीर का भगवान राम के किरदार में लुक वायरल हो गया है तो लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जिस तरह से लोग ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। उसे देखकर लग रहा है की रिलीज़ के टाइम पर इस फ़िल्म का जमकर विरोध किया जाएगा।
900 करोड़ के बजट में जा रही ये फ़िल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महँगी फ़िल्म होने वाली है। जिसे 3 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्म में रणबीर और सई पल्लवी के अलावा भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं। दरअसल रामायण में सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नज़र आएँगे। वहीं टीवी एक्टर Ravi dubey लक्ष्मण के रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा साक्षी तंवर , मंदौदरी , sheeba चड्डा मंथत्रा और विजय सेतूपति विभिषण के रोल में नज़र आएँगे। वहीं रावण के रोल के लिए यश को साइन किया गया है। बताते चलें की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही .ये फ़िल्म 2025 दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होगी। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण का रणबीर की वजह से boycott होता है या नहीं। वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।