लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुँची Ankita Lokhande पर भड़के लोग, वजह जानकर उड़ेंगे होश !
गणेश चतुर्थी के मौक़े पर कई स्टार्स बप्पा के दर्शन करने पंडाल भी जा रहे हैं। कोई बप्पा के दर्शन करने Siddhivinayak मंदिर जा रहा है तो कोई लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुँच आ रहा है। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी बप्पा की भक्ति में पूरी तरह से डूब गई हैं। एक्ट्रेस ने भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया था। कई स्टार्स बप्पा का आशीवार्द लेने एक्ट्रेस के घर भी पहुँचे थे। वहीं हाल ही में अंकिता लोखंडे लालबागचा राजा के दरबार पहुँची थी ।
बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स इन दिनों बप्पा की भक्ति में पूरी तरह से डूबे हुए है। गणेश चतुर्थी के मौक़े पर बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के लोग बप्पा की अपने घर पर स्थापना कर रहे हैं और उनकी सेवा करने के बाद बड़े ही धूम धाम से बप्पा का विसर्जन भी कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी के मौक़े पर कई स्टार्स बप्पा के दर्शन करने पंडाल भी जा रहे हैं। कोई बप्पा के दर्शन करने Siddhivinayak मंदिर जा रहा है तो कोई लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुँच आ रहा है। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी बप्पा की भक्ति में पूरी तरह से डूब गई हैं। एक्ट्रेस ने भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया था। कई स्टार्स बप्पा का आशीवार्द लेने एक्ट्रेस के घर भी पहुँचे थे। वहीं हाल ही में अंकिता लोखंडे लालबागचा राजा के दरबार पहुँची थी। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम भी शेयर किया था।
अंकिता लोखंडे अपनी मां के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुँची थी। अब लालबागचा राजा के दरबार में जाने की वजह से एक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो बप्पा के पैर दबाती दिख रही हैं। इस दौरान अंकिता ने बप्पा के पैरों में सिंदूर और फूल भी चढ़ाए। लेकिन अब अंकिता लोखंडे का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया है। लोग जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है की ये VIP के नाम पर दर्शन भी कर लेते हैं और ग़रीबों लोगों को भगा दिया जाता है। इतना ही नहीं कुछ लोगों का कहना है की रिल्स और वीडियोज के लिए दिखावा किया जा रहा है। लोग जमकर अंकिता लोखंडे की क्लास लगा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा की - Dil se bhagwan ke darshan ni karti vdo banwane ke liye karti hai....
वहीं एक और यूजर ने लिखा - PR stunt ya sache Darshan ke liye gaye
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Enko pakad k side ni krte ..... Vip k nam pe normal logo ko pakad k side kr dete
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Kuch jyada hi dikha rhi hai kitni pujaa karti hai
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Yese darshan ke liye hume bhi paise vale bana padega tb jakr bhagwan ke darshan honge middle class or garib ko bhagwan ke yese darshan karne ka right nhi hai
वहीं एक और यूजर ने लिखा - In logo ko dekhe pics nikalwaenge ache se pav chhuenge ye vip log h naa aur normal logo ko dakkee mar k nikal te h esa q in sb par koi aavaj nhi uthaenge
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Line main lagakar darshan lelo.....vip main to kisi ko bhi milega
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Ha bus tum waha Jake reels and videos banao and normal public ko janvaro ki tarah dhakelo.
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - इन लोगों का ही अच्छा है जितना देर चाहो भगवान को पकड़ के रहो बाकी आमलोग को ऐसे आगे करते जैसे जानवर को कर रहे हैं
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Sab sirf photoshoot and publicity ke liye jaate hai wah bappa... Sab kuch badal gaya hai ab...
तो देख आपने लालबागचा राजा के दरबार में पहुँची अंकिता लोखंडे पर लोग किस कदर अपना ग़ुस्सा निकाल रहे हैं। बता दें इन दिनों कई स्टार्स बप्पा के दर्शन करने जा रहे हैं। हाल ही में टीवी सीरियल कुंडली भाग्य फ़ेम सिमरन भी लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुँची थी। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ पंडाल की लेडी बॉडीगार्ड ने बदतमीज़ी की थी। जिसकी वीडियो भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थी। बात करें अंकिता लोखंडे की तो पिछले साल एक्ट्रेस बिग बॉस सीज़न 17 में अपनी पति विक्की जैन के साथ गई थी। शो में अंकिता और विक्की की काफ़ी लड़ाई भी हुई थी। हांलाकि शो ख़त्म होने से पहले ही दोनों के बीच सब कुछ Sort out हो गया था। बताते चलें की टीवी शोज में काम करने के साथ साथ एक्ट्रेस ने बॉलीवड में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने कंगना की फिल्म Manikarnika The Queen Of Jhansi के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। खैर फिलहाल तो लोग अंकिता को जमकर निशाने पर ले रहे हैं।