लोकसभा चुनाव से पहले PM Modi का मजाक उड़ाने वाले Prakash Raj को लोगों ने दिखाया आईना
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 19 अप्रेल से शुरू होंगे… चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ ने राजनीति बना ली है।पार्टियों के उम्मीदवार जमकर रैलियाँ भी कर रहे हैं। इसी बीच मोदी विरोधी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ की फ़िल्मों में विलेन बनकर लोगों को एंटरटेन करने वाले प्रकाश राज मोदी विरोधी में आए दिन अपनी बौखलाहट ज़ाहिर करते ही रहते हैं ।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 19 अप्रेल से शुरू होंगे… चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ ने राजनीति बना ली है।पार्टियों के उम्मीदवार जमकर रैलियाँ भी कर रहे हैं। इसी बीच मोदी विरोधी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ की फ़िल्मों में विलेन बनकर लोगों को एंटरटेन करने वाले प्रकाश राज मोदी विरोधी में आए दिन अपनी बौखलाहट ज़ाहिर करते ही रहते हैं । लगता है प्रकाश राज के देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने के लिए सोशल मीडिया एक्टिव ही बैठे रहते हैं।
अब प्रकाश राज ने एक पोस्ट कर पीएम मोदी का मज़ाक़ उड़ाने की कोशिश की है । प्रकाश ने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन जिस तरह का उन्होंने पोस्ट किया है। उससे साफ़ पता चल रहा है की एक्टर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है । इतना ही नहीं प्रकाश ने बीजेपी को वोट ना देने की अपील भी की है।
दरअसल X पर be the changer aka Jennifer Fernandez नाम की एक user ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया था।जिसमे पीएम मोदी एक किसान की बात बता रहे थे जिसने अपने घर पर गोबर गैस का प्लांट बनाया हुआ है।इस वीडियो को शेयर करते हुए इस user ने लिखा था - एक दशक तक हमारे शीर्ष पर एक अशिक्षित प्रधान मंत्री का होना एक अभिशाप है, जिसे पूरी तरह से बकवास करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है, जबकि उनके #मित्रकाल के शिक्षित दर्शक बीएस की सराहना करते हैं।अब एएनआई की स्मिताप्रकाश ने उन्हें ElectoralBondsScam के बारे में झूठ बोलने की जगह देने के लिए काम पर रखा गया है,वो ज्ञान के इन मोतियों का उपयोग कर सकती थी।हमारे समझदार वंचित लोग #LokSabhaElection2024 में अपने वोट की ताकत से हमें बीजेपी से मुक्ति दिलाएं ।
अब इस यूज़र एक पोस्ट को शेयर करते हुए प्रकाश राज ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- झुमला बिना किसी वारंटी के गारंटी देता है... इससे पहले कि वो अधिक गैस बेचे उसे रोकें.. #जस्टअस्किंग #NoVote4भाजपा #SaveDemocracySaveIndia
अब जिस तरह से प्रकाश राज ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी की है वो देख बीजेपी समर्थक भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर एक्टर की जमकर क्लास लगा रहे हैं । एक user ने लिखा - टुकड़े टुकड़े गैंग के आका अब समय आ गया है बायकॉट करने का
वहीं एक और user ने लिखा - Pehle ti apna gas chodna bandh kar Prakashless Raja #justsaying
इसके अलावा एक और user ने लिखा - @प्रकाशराज सर, आप देश के लिए कुछ ठोस करें और गैस उगलना बंद करें, #भाजपा #मोदीअगेन2024 ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है, आपकी क्षमता के बारे में आपका क्या कहना? क्या यह 0.0000000% से भी मेल खाता है? बिना फिल्मों के घर पर बैठे रहना और अपने comfort zone में सारी गैस ट्वीट करना।
वहीं एक और user ने लिखा- आपके पास नेहरू की गलती पर कोई शब्द नहीं हैं, आपके पास इंदिरा आपातकाल, सिख दंगों पर कोई शब्द नहीं हैं, आपके पास कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर कोई शब्द नहीं हैं, आप बस सुर्खियों में रहना चाहते हैं ।
इतना ही नहीं एक और user ने लिखा - आप जो कहना चाहते हैं कहिए... आप जैसे चावल के थैले बहुत अप्रासंगिक हैं। आने वाले दशकों तक मोदी जी ही सत्ता पर बने रहेंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे।
वहीं एक और user ने लिखा - Pakya...kya re....kuch kaam nai mil raha to yaha apna Dukan Bana liya...jis ko bhi famous hona hota hai wo Modi Ji ka sahara lene lagta hai...sahi chamcha hai re tu..
वहीं एक और user ने लिखा - सिनेमा में आपको अक्सर खलनायक की भूमिका मिली और असल जिंदगी में भी आप भारत के खलनायक बन गये।
तो देखा आपने लोग किस कदर प्रकाश राज को ट्रोल कर रहे हैं।प्रकाश राज ने जो हरकत की है, उससे साफ़ पता चल रहा है की मोदी लहर ने विरोधी कितने बौखलाए हुए हैं ।यही वजह है की प्रकाश राज सोशल मीडिया पर बीजेपी को vote ना देने की बात कर रहे हैं….बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश ने पीएम मोदी या बीजेपी के ख़िलाफ़ बयान की हो।इससे पहले भी वो इस तरह की हरकतें करके ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा चुके हैं । बताते चलें की 19 अप्रेल से लेकर 1 जून तक, सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं । वहीं 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएँगे।जिसके बाद पता चल जाएगा की सत्ता की कर्सी पर कौन काबीज होगा।वैसे जिस तरह से प्रकाश राज को लोगों ने आईना दिखाया है । उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।