Salman Khan- Lawrence Bishnoi मामले के बीच में आए PM Modi, वजह जानकर होंगे दंग !
अब सलमान और बिश्नोई समाज का मामला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहुँच गया है।दरअसल बिश्नोई समाज ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी से मदद की अपील की है।बिश्नोई समाज का मानना है कि सलमान खानको कोर्ट से बचाने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया जा रहा है।बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि इस मामले में तेज़ी में सुनवाई हो
सलमान खान और उनका परिवार इस वक़्त काफ़ी परेशान है।एक्टर की जान इस वक़्त ख़तरे में हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान की जान का दुश्मन बना हुआ है, बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। काला हिरण शिकार मामले को लेकर एक्टर बुरे फंस गए हैं।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: National President of All India Bishnoi Mahasabha Devendra Bishnoi says, "We don't know about the murder (of Baba Siddiqui) as Police investigation is underway. It is a matter of investigation. Salman Khan had killed a blackbuck and this hurt the… pic.twitter.com/L7nx8Jx7rf
— ANI (@ANI) October 19, 2024
दरअसल सलमान खान पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था और बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है। यही वजह है की बिश्नोई समाज चाहता था कि सलमान खान उनके मंदिर में जाकर माफ़ी माँगे, लेकिन सलमान ने अभी तक माफी नहीं माँगी है और हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी कहा था की सलमान ने किसी जानवर को नहीं मारा है तो माफ़ी किस बात की माँगे।वहीं सलमान खान की एक्स गर्लफ़्रेंड सोमी अली ने कहा था की सलमान खान को नहीं पता था की काला हिरण को बिश्नोई समाज में पूजा जाता है।सलमान को लेकर काला हिरण मामला एक बार फिर से गर्मा गया है।
अब सलमान और बिश्नोई समाज का मामला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहुँच गया है।दरअसल बिश्नोई समाज ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी से मदद की अपील की है।बिश्नोई समाज का मानना है कि सलमान खानको कोर्ट से बचाने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया जा रहा है।बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि इस मामले में तेज़ी में सुनवाई हो और न्यायिक प्रक्रिया को जल्द से जल्द से पूरा कर सलमान को उनकी हरकत के लिए सज़ा मिलनी चाहिए।
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने एक लीडिंग मीडिया चैनल से बातचीत में कहा की - सबसे पहले तो मैं ये साफ करता हूं कि सोमी अली मेरे टच में नहीं हैं. दूसरा ऐसा है कि कोई किसी की ओर से माफी मांगे, पूजा करे तो समाज ये परमिशन नहीं देता है. जो गुनाह करता है उसी को माफी मांगनी पड़ती है. पश्चाताप उसी को करना पड़ता है. जहां तक माफी की बात है तो अब तो सलमान के पिता ने झूठ बोला कि सलमान ने ऐसा कुछ नहीं किया है तो अब तो सलमान को माफ नहीं किया जा सकता है.
देवेंद्र बिश्नोई ने आगे कहा की - आप झूठ बोलकर बच नहीं सकते हो. सच बोलकर बचाया जा सकता है कि गलती हो गई माफ कर दो. बाकी कोर्ट का केस है, वहां चल रहा है. अब हम इसे माफी भी नहीं देंगे, क्योंकि ये लोग झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. पहले पैसों का आरोप लगाया था. वो हमारा गुनहगार है. मैं तो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कानून मंत्री से अपील करता हूं कि इस केस को रोज सुनवाई करके सलमान को सजा दिलवाई जाए.
बता दे कि हाल ही में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई मामले को लेकर एक्टर की एक्स Gf सोमी अली ने एक मीडिया से बात करके हुए कहा था की जल्द ही वो बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई से मिलेगी और इस मामले को लेकर बात करेंगी।वहीं हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान ने भी इस मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा था की सलमान खान मांफी क्यों माँगे।एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा था - "सलमान को मिल रही ये धमकियां जबरन वसूली के अलावा कुछ और नहीं हैं। सलमान किससे माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है? कितने जानवरों की आपने जान बचाई है? माफी भी उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो। ये तो एक्सटॉर्शन है। सलमान ने क्या कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है? आपने जांच-पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की। सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम, उसको नहीं शौक जानवर मारने का...वह जानवरों से मोहब्बत करता है।
बता दें कि सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। कुछ दिनों पहले एक्टर के घर फ़ायरिंग भी हुई थीं।जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कुछ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था। अब बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद सलमान खान की जान को भी ख़तरा है।यही वजह है की सलमान खान को Y+ Security दी गई है।खैर फिलहाल तो बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने पीएम मोदी से अपील की है वो सलमान के काला हिरण मामले को लेकर तेजी से सुनवाई की जाए, अब पीएम मोदी इस अपील पर क्या विचार करते हैं ये वाकेई में देखने वाली बात होगी।वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं