Advertisement

गोधरा कांड पर बनी फ़िल्म The Sabarmati Report की PM Modi ने की तारीफ, बोले - एक फेक नैरेटिव…

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है।
गोधरा कांड पर बनी फ़िल्म The Sabarmati Report की PM Modi ने की तारीफ, बोले -  एक फेक नैरेटिव…
इस वक़्त बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और राशी खन्ना की फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट चर्चा में बनी हुई है । 15 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को पब्लिक की तरफ़ से काफ़ी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट का बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार किया जा रहा था,ये फ़िल्म बेहद ही अहम मुद्दे पर बनी है, ऐसे में ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस फ़िल्म को देखने के लिए बेताब थे…द साबरमती रिपोर्ट को जहां एक तरफ़ critics की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पोंस मिला है। वहीं दूसरी तरफ़ अब पीएम मोदी ने  गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट अपना रिएक्शन दिया है, दरअसल पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस फ़िल्म की तारीफ़ की है। 

दरअसल हाल ही में एक्स पर एक आलोक भट्ट नाम के एक यूज़र ने फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर पोस्ट किया था,यूजर ने बताया है की आख़िर उन्हें क्यों लगता है की ये फ़िल्म देखनी की चाहिए…आलोक भट्ट नाम के यूज़र ने लिखा - मुझे क्यों लगता है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जरूर देखनी चाहिए। मैं अपने विचार साझा करना चाहता हूं। यह प्रयास विशेष रूप से सराहनीय है क्योंकि यह हमारे हाल के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक महत्वपूर्ण सच्चाई को सामने लाता है।

अब पीएम मोदी ने इस यूज़र के पोस्ट को शेयर करते हुए द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ़ की है , पीएम मोदी का मानना है की फेक नैरेटिव ज़्यादा दिनों तक नहीं चलता और अच्छी बात है की ये सच्चाई सामने आ रही है…पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा - “बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं!”
अब पीएम मोदी के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं…एक यूज़र ने लिखा - धन्यवाद आपके लिए ये दुखदायी होगा कि इस तरह सच सामने आने में 22 साल लग गए देश ने आपके साथ इस दर्द को जिया है जय श्री राम

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - सत्यवचन, प्रधान मंत्री.न्याय में देरी हो सकती है लेकिन इनकार नहीं किया जाएगा।' भारत के लोगों ने आपको तीन मौकों पर शानदार जनादेश दिया है और अब दुनिया इस फिल्म के माध्यम से 2002 में जो हुआ उसकी सच्चाई देखेगी।

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - आख़िरकार, गोधरा ट्रेन अग्निकांड का सच एक फ़िल्म में दिखाया गया है। भारत विरोधी शिकायत करेंगे, लेकिन आइए इस फिल्म को हिट बनाएं

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - सत्य तो सत्य होता है , सत्य परेशान तो हो सकता है लेकिन पराजित कभी नहीं होता , फेक नरेटिव बनाकर जिस तरह से आम आदमी को भ्रमित किया गया था ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था , लेकिन आखिरकार सच सामने तो आना ही था ।।

तो देखा आपने लोग इस फ़िल्म को देखकर खुश हो रहे हैं, लोगों का कहना है की आख़िरकार सच सामने आ गया है । बता दें कि ये फ़िल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है।ये दुखद घटना 27 फ़रवरी को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी । इस मामले को लेकर अब तक कई फ़िल्में, सीरीज़ और documentary रिलीज़ हो चुकी हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं की द साबरमती रिपोर्ट के ज़रिए आख़िरकार सालों पूराना सच सामने आ गया है। फ़िल्म में दिखाया है की जिन  59 लोगों की मौत हो गई थी, उसका जिक्र mainstream मीडिया में नहीं किया गया था, हालांकि द साबरमति रिपोर्ट के जरिए इस मामले पर खुलकर बात की गई है।

बता दें कि इस फ़िल्म को एकता कपूर , अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोडयूस किया है । फ़िल्म के मेकर्स ने इस अहम मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला है ।  इस फ़िल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम रोल में नज़र आए हैं। फ़िल्म में विक्रांत और राशि ने पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं।
वहीं, फिल्म में रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो चाहती है कि सच्चाई सामने न आ पाए।  धीरज सरना के डायरेक्शन में  बनी इस फ़िल्म में सभी ने बेहद ही शानदार एक्टिंग की है । 
Advertisement
Advertisement